Scorpio Horoscope June 2025 Vrishchik Masik Rashifal in Hindi Monthly prediction by astrologer

Vrishchik Rashifal June 2025: वृश्चिक राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025).

वृश्चिक राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Scorpio June 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • 05 जून तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है. पंचम भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप अपने व्यापार को पक्के तौर पर मजबूती प्रदान करने में कामयाब हो सकते हैं.
  • 06 से 21 जून तक बुध अष्टम भाव में गुरु के साथ विराजित रहेगे जिससे आप अपने व्यापार में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो यह समय उपयुक्त रहेगा. आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं जिससे आपको अच्छी सफलता मिलेगी और आपका व्यापार भी प्रगति करेगा. अष्टम भाव में विराजित गुरु की नौवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से विदेश यात्राओं और विदेशी माध्यमों तथा कुछ गुप्त स्रोतों के माध्यम से आपका व्यापार और अधिक उन्नति कर सकता है.
  • सभी ग्रह चतुर्थ से दशम भाव में विराजित होने से छत्र योग रहेगा जिससे मानसिक रूप से काम का दबाव तो आपके ऊपर अवश्य रहेगा लेकिन आप अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए व्यापार में नए-नए अवसरों को प्राप्त कर गदगद होंगे और इससे आपका व्यापार सफल होगा.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • अष्टम भाव में विराजित गुरु का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे करियर के दृष्टिकोण से यह महीना अनुकूल रहने की प्रबल संभावना बन रही है. षष्ठ भाव में विराजित शुक्र का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपको उत्तम रोजगार का योग प्रदान कर रहे हैं.
  • 14 जून तक सूर्य सप्तम भाव में रहते षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन अपने वर्क पर फोकस नहीं कर पाएंगे जिसका असर उनकी प्रफोमेंस पड़ेगा. 07 जून से दशम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन को किसी प्रॉजेक्ट्स से टर्मिनेट किया जा सकता है.
  • 14 जून तक सूर्य सप्तम भाव में रहेगे, सूर्य से पीछे भाव यानि षष्ठ भाव में शुक्र व सूर्य से अगले भाव यानि अष्टम भाव में गुरु रहने से उभयचारी योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन के लिए जून मंथ बहुत अच्छा है. आपको उच्च पद प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • पंचम भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप और आपके लाइफ पार्टनर के मध्य प्रेम बढ़ने की प्रबल संभावना बनेगी, आपकी मैरिड लाइफ शुभ रहेगी. अष्टम भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से लाइफ पार्टनर से आपको बिजनेस में काई बड़ा ऑडर मिल सकता है जिससे आपको धन लाभ और सामाजिक लाभ होने के योग बनेंगे.
  • शनि-शुक्र का 2-12 का सम्बध रहने से आपका आपसी सामंजस्य इतना बेहतर होगा कि आप अपने परिवार की चुनौतियों को दूर करने में मिलकर साथ देंगे और यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो इस दौरान आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती है.
  • 29 जून से शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे वैवाहिक जीवन में प्रेम के साथ-साथ ससुराल के लोगों का मार्गदर्शन भी शामिल होगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ समस्याओं के बाद अपने प्रेम जीवन में खुशी के पलों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • 06 जून तक मंगल नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए मंथ र्स्टाटिंग फलदायक रहने की संभावना दिखाई दे रही है. 07 जून से दशम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहते आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से र्स्पोट्स पर्सन को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि ग्रहों का संयोजन स्वास्थ्य समस्याएं दिखा रहा है.
  • 28 जून तक शुक्र षष्ठ भाव में रहते सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से स्टूडेंट्स को उनकी एकाग्रता का फल मिलेगा आपके विदेश जाने के योग भी बन सकते हैं. अष्टम भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे यूपीएससी, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, रेलवे, बैंक कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए कोई बैहतर ऑनलाइन चैनल मिल सकता है, जिससे स्टडी में आ रही कठिनाईयां कम होगी.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

महीने की शुरुआत से 14 जून तक सूर्य सप्तम भाव में रहते षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे मंथ र्स्टाटिंग सेहत के दृष्टिकोण से आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. चतुर्थ भाव में विराजित राहु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा के समय आपको वाहन सावधानी पूर्वक चलाना चाहिए क्योंकि दुर्घटना होने की स्थिति भी बन सकती है.

वृश्चिक राशि के लिए उपाय (Scorpio Rashi 2025 Upay)

06 जून निर्जली एकादशी पर- विष्णु जी को लाल पुष्प और पंचामृत से अभिषेक करते हुए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. लाल कपड़े, मसूर, मूंगा का दान करें व पंखी, कूलर, या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें.

26 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करते समय ऊँ ऐं हृं देव्यै नमः मंत्र का जप करने पर मां आपको विशेष फल प्रदान करेगी. ऐसा माना जाता है कि देवी मां के हास्य मात्र से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई.

ये भी पढ़ें: Capricorn Monthly Horoscope June 2025: मकर राशि राशि जून मासिक राशिफल, धन के मामले में रहेंगे मजबूत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com