Dharmendra wishes Bobby Deol Tanya Deol on their 29th anniversary shared couple wedding pics

Bobby Deol 29th Wedding Anniversary: बॉलीवुड के दमदार एक्टर बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या की शादी को आज यानि 30 मई को 29 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में हर कोई कपल को बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक्टर के पिता और हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र ने भी कपल के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने दोनों के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा.

बॉबी देओल को पिता धर्मेंद्र ने दी एनिवर्सरी की बधाई

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में कम एक्टिव हो, लेकिन सोशल मडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बॉबी देओल और उनकी वाइफ तान्या देओल को एनिवर्सरी विश की. धर्मेंद ने कपल की दो फोटो शेयर की. फोटो उनकी शादी की है. जिसमें वो दूल्हा और दुल्हन के लिबास में नजर आ रहे हैं.


बच्चों के लिए हीमैन ने लिखा प्यार भरा नोट

इन फोटोज को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा कि, “मेरे प्यारे बच्चों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं. जीवन में ढेर सारी खुशियां मिलें. इस बेहद खास दिन का आनंद लें.” एक्टर की इस पोस्ट पर उनके और बॉबी के फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कपल को ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि शादी में धर्मेंद्र ने क्रीम शेरवानी और तान्या ने लाल रंग का लहंगा पहना था.

इस फिल्म में नजर आए थे धर्मेंद्र और बॉबी

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल तेलुगु फिल्म “डाकू महाराज” में देखा गया था. वहीं धर्मेंद्र एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखाई दिए थे. अब जल्द ही वो ‘इक्कीस’ में नज़र आएंगे. ये फिल्म भारतीय युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल पर आधारित है और 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.

ये भी पढ़ें –

‘चीर कर रख दूंगा’, एल्विश यादव की वजह से प्रिंस नरुला को मिली धमकी, तो भड़के एक्टर, शेयर किया वीडियो

 

Read More at www.abplive.com