Agra Taj Mahal anti drone system will be installedTaj security police conducted mock drill ANN

Agra Taj Mahal News: आगरा के ताजमहल की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा. जिससे ताजमहल की सुरक्षा और ज्यादा पुख्ता हो जाएगी. ताजमहल पर आने वाले किसी भी ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम निष्क्रिय कर देगा. ताजमहल की ओर बढ़ने वाले ड्रोन की तत्काल सूचना दर्ज करा कर उसे निष्क्रिय कर देगा. 

शुक्रवार को ताजमहल पर एंट्री ड्रोन सिस्टम की मॉक ड्रिल हुई है, ताजमहल में एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल होगा. ताजमहल की सुरक्षा के लिए ताज सुरक्षा पुलिस, सीआईएसएफ के द्वारा संयुक्त रूप से ताजमहल के साए में बने दशहरा घाट पर मॉकड्रिल की गई. ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम को लेकर मॉकड्रिल की गई, ताजमहल की तरफ बढ़ते ड्रोन पर एंटी ड्रोन सिस्टम रडार एक्टिव होगा और एंटी ड्रोन सिस्टम ताजमहल की तरफ बढ़ने वाले ड्रोन को निष्क्रिय भी कर देगा. 

पूरे मामले में एसीपी ताज सुरक्षा ने क्या कहा?
ताजमहल देश और दुनिया की बेहद ही खूबसूरत इमारत है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक भ्रमण करने के लिए आते हैं. हालांकि ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ के द्वारा ताजमहल की कड़ी सुरक्षा की जाती है, लेकिन अब ड्रोन के हमले को देखते हुए ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम को लेकर मॉक ड्रिल की गई है. अब ताजमहल पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी. ताजमहल के 500 मीटर परिधि में उड़ने वाले ड्रोन को लेकर एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव होगा और उसे निष्क्रिय भी कर देगा. 

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया है कि ताजमहल विश्व धरोहर है, जहां देसी विदेशी सैलानी आते हैं और सुरक्षा एजेंसी ताजमहल के साथ-साथ पर्यटकों की भी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसी को लेकर आगरा के दशहरा घाट पर एंटी ड्रोन सिस्टम की मॉकड्रिल की गई. 

एंटी ड्रोन सिस्टम को ताजमहल में होगा इंस्टॉल
एसीपी ने बताया कि सुरक्षा मुख्यालय के द्वारा एंट्री ड्रोन सिस्टम उपलब्ध कराया गया है, जिसमें ताजमहल पर उड़ते हुए 1 ड्रोन को डिटेक्ट किया गया और उसे फिर निष्क्रिय कर दिया गया. एंटी ड्रोन सिस्टम 8 किलोमीटर के एरिया में जितने भी ड्रोन उड़ रहे हैं, उन्हें डिटेक्ट करता है, उनकी करंट लोकेशन भी डिटेक्ट करता है, साथ ही जहां से ड्रोन उड़ता है, उस जगह की भी लोकेशन की जानकारी एंटी ड्रोन सिस्टम देता है. 

एसीपी ने बताया कि अगर कोई ड्रोन एंटी ड्रोन सिस्टम की 500 मीटर की परिधि में आता है तो उसे वह निष्क्रिय कर देता है, जिसे ताजमहल के अंदर इंस्टॉल किया जाएगा. नो ड्रोन जोन में अगर कोई ड्रोन आता है तो एंटी ड्रोन सिस्टम उसे डिटेक्ट करेगा और क्विक रेस्पॉन्ड टीम जहां से ड्रोन उड़ाया जा रहा है, उस जगह पर दबिश देकर वैधानिक कार्रवाई करेगी. 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या बोलीं- वह बहुत दुखी थे…

Read More at www.abplive.com