मुंबई। फिल्मी दुनिया की जानीमानी खूबसूरत अदाकारा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जम्मू में बीएसएफ महिला जावानों (BSF Women Soldiers) के बीच बैठ कर खूब फोटो शेयर किये हैं और इन फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दोस्तों में साझा कर जवानों का मनोबल व उत्साह बढ़ा रहीं हैं।
पढ़ें :- पाकिस्तान अपने यहां संचालित आतंकवाद की नर्सरी को खुद उखाड़ फेंके, नहीं तो उसका खात्मा करने को भारत पूरी तरह है कटिबद्ध: राजनाथ सिंह
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO-BJP विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाया सवाल, बोले- सोए होंगे एयरफोर्स के जवान, हम लोगों ने इन्हें पलकों पर बिठाया…
बताते चले कि अभी हाल ही में भारत पाकिस्तान तनाव में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है जिसकी जवानों के साथ वाली फोटो उन्होंने अपने इंसटाग्राम में पोस्ट किये हैं। वहीं उन्होंने महिला जावानों से सेना की वीरता व बहादुरी के बारे में बातें भी करी और उनके साथ फोटो भी खिचवाएं है ।
बता दें कि इस खूबसूरत बाला ने बीएसएफ महिला जवानों (BSF Women Soldiers) के साथ उनका हौसला अफजाई करने के लिये उनके पास पहुंची थींं । हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने वहां के मौसम का खूब इंज्वॉय किया । उन्होंने कैप्शन जम्मू से पोस्टकार्ड लिखा वाली एक फोटो भी पोस्ट किया है। यह आकाश में बादलों वाली प्यारी फोटो है। जिसे लोगों ने खूब लाइक किया हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com