US Visa: ट्रंप सरकार के हालिया फैसले के बाद से अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दरअसल, अमेरिका ने सभी विदेशी स्टूडेंट्स के वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने का फैसला लिया था। जिस पर अब यहां की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भावी छात्रों से वीजा के लिए अपॉइंटमेंट लेने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने बताया है कि सरकार का यह फैसला अस्थाई है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वीजा प्रक्रिया में ज्यादा समय या कई हफ्ते और महीने भी लग सकते हैं।
टैमी ब्रूस ने दी छात्रों को बड़ी राहत
अमेरिकी सरकार के इस फैसले ने दुनियाभर के कई विदेशी छात्रों को मुश्किल में डाल दिया था। भावी छात्र अपना नया सत्र अगस्त में शुरू करने वाले हैं। ऐसे में यदि वीजा प्रोसेसिंग में लंबा समय लगता है, तो उससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया है कि यह निलंबन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए, भावी छात्रों को ऑनलाइन यह देखना शुरू कर देना चाहिए कि कब अपॉइंटमेंट उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें-भारत ने कर दिया ब्रह्मोस से पलटवार, शहबाज शरीफ ने अजरबैजान में उगला ‘सच’, असीम मुनीर की खुली पोल
क्या है कारण?
ट्रंप सरकार के इस फैसले के पीछे कई कारण शामिल है, जिनमें से एक छात्रों के सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर रखना ताकि उनकी प्रोफाइल के बारे में जाना जा सके। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मंगलवार को दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को आदेश दिया था कि वे सभी आवेदकों की सोशल मीडिया पोस्टिंग की जांच के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी होने तक छात्र वीजा के लिए अपॉइंटमेंट पर रोक लगा दें। इसके बाद कई चीनी छात्रों के वीजा को भी रद्द किया गया है।
कई छात्रों के वीजा रद्द
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने बड़ी संख्या में छात्रों के वीजा कैंसिल किए हैं, जो चीन से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा, जिन्होंने गाजा में इजरायल के हमले की आलोचना करते हुए प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था, उनके वीजा भी रद्द किए गए हैं। दरअसल, यह सभी अमेरिकी विदेश नीति के हितों के खिलाफ लिए गए कामों में से एक है, जिस कारण यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें- ट्रंप को कोर्ट से मिली टैरिफ वसूलने की इजाजत, रोक के फैसले को अस्थाई रूप से किया बहाल
Read More at hindi.news24online.com