Sawan Somwar Vrat Date 2025 Check Sawan Somwar Fast Start Date How Many Somvar in Shravan Maas

Sawan Somwar Vrat 2025: सावन का महीना शिव भक्तों के लिए श्रेष्ठ अवसर की तरह होता है, जिसके भगवान शिव की पूजा उपासना कर उन्हें प्रसन्न कर आशीर्वाद पाया जा सकता है. सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, जिस कारण इस माह शिवजी की विशेष पूजा आराधना की जाती है.

साथ ही सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, जिसे सावन सोमवारी व्रत कहा जाता है आइए जानते हैं इस साल कब से शुरू हो रहा है सावन महीना और सावन में कब-कब और कितने सोमवार पड़ेंगे.

सावन 2025 कब शुरू होगा

भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत इस साल 11 जुलाई 2025 से हो रही है, जिसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. इसी दिन रक्षाबंधन का भी पर्व मनाया जाएगा. वहीं सावन महीने में इस बार कुल 4 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें सावन सोमवारी (Sawan Somavari Vrat) का व्रत रखा जाएगा. 

सावन सोमवार व्रत 2025 कैलेंडर (Sawan somvar Vrat 2025 calendar)

इस साल सावन महीने में 4 सोमवार पड़ेंगे. सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को, दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को, तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को और आखिरी व चौथा सावन सोमवार व्रत 4 अगस्त को रखा जाएगा. सावन सोमवार के दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और शिवजी का अभिषेक किया जाता है.

Sawan Somwar Vrat 2025: सावन महीना कब से शुरू हो रहा, इस बार कितने सावन सोमवार पड़ेंगे, जानें

सावन महीने में क्या करें और क्या नहीं (Sawan 2025 Niyam)

सावन शिवजी का महीना होता है. इसलिए इस माह नियमों का पूर्णता पालन करें और ऐसा कोई काम न करें, जिससे शिवजी आप पर क्रोधित हों. सावन में मांसाहार भोजन का त्याग और सात्विक भोजन का सेवन करें. सावन सोमवार पर व्रत रखें और व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें. सावन में पूरे महीने बाल-दाढ़ी न बनवाएं. सावन में दूध से बनी चीजें या सफेद चीजों का दान करना पुण्यदायी होता है. सावन माह में बैंगन और लहसुन-प्याज का सेवन न करें. शिवजी की पूजा में केतकी के फूल और हल्दी न चढ़ाएं.

ये भी पढ़ें: Sawan Purnima 2025 Date: सावन पूर्णिमा कब है, जानें पूजा का मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com