Crypto Market in loss, Bitcoin declines to less than USD 106,000, Ether down 3 Percent

पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद क्रिप्टो मार्केट में शुक्रवार को गिरावट थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस दो प्रतिशत से अधिक गिरा है। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में भी नुकसान था। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत रुकने से ट्रेड वॉर की आशंका बन गई है। इसका असर मार्केट्स पर पड़ रहा है। 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 2.80 प्रतिशत घटकर लगभग 1,05,240 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टकरेंसी Ether में लगभग 3.70 प्रतिशत का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,622 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। गिरावट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Solana, Elrond, Tether, Ripple, Cardano, Tron, Chainlink और Stellar शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन दो प्रतिशत से अधिक घटकर लगभग 3.36 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन में लगभग 1,06,000 डॉलर के निकट कंसॉलिडेशन हो रहा है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत रुकने से ट्रेड वॉर की दोबारा आशंका बनी है। इसके अलावा अमेरिका में इकोनॉमी से जुड़े इंडिकेटर्स में कुछ कमजोरी से भी मार्केट में शॉर्ट-टर्म में सतर्कता बरतने की जरूरत है। अमेरिका में एक कोर्ट के टैरिफ पर रोक लगाने से अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump की इकोनॉमी को मजबूत करने की योजना को झटका लगा है। ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी Trump Media and Technology Group ने बिटकॉइन में लगभग 2.5 अरब डॉलर (लगभग 21,416 करोड़ रुपये) का इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया है। 

ट्रंप ने मार्च में अमेरिका में बिटकॉइन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के ऑर्डर पर भी साइन किए थे। ट्रंप ने जिस एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं उसमें यह स्पष्ट है कि इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए टैक्सपेयर्स की रकम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। Trump Media and Technology Group ने बताया है कि बिटकॉइन की इस खरीद के लिए लगभग 1.5 अरब डॉलर के शेयर्स और एक अरब डॉलर के कन्वर्टिबल नोट्स बेचे जाएंगे। ये बिटकॉइन Trump Media की बैलेंस शीट में लगभग 75.9 करोड डॉलर के कैश और शॉर्ट-टर्म इनवेस्टमेंट के साथ रखा जाएगा। इस बिटकॉइन होल्डिंग के लिए Crypto.com और Anchorage Digital कस्टडी सर्विस उपलब्ध कराएंगे। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Solana, Demand, Market, Bitcoin, Donald Trump, Investors, America, Tariff, Litecoin, Binance, Ether, China, Economy, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com