मोदी सरकार के 11 साल में 6,36,992 करोड़ के हुए हैं Bank Frauds…मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार में बैंक फ्रॉड के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। नोटबंदी के बाद भी पिछले 6 वर्षों में 500 के नकली नोट की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

पढ़ें :- BJP ने तो जल से छल करके भ्रष्टाचार की हर हद को पार कर दी…सीतापुर में पानी की टंकी गिरने के मामले में अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मोदी सरकार के 11 साल में ₹6,36,992 करोड़ के Bank Frauds हुए हैं, जो कि 416% की बढ़ोतरी है। नोटबंदी के बाद भी, पिछले 6 वर्षों में ₹500 के नक़ली नोट (Fake Currency) की संख्या 291% बढ़ी। इस वर्ष यह सबसे अधिक है।

उन्होंने आगे कहा, मोदी जी, हमें नहीं मालूम की आपकी रगों-नसों में क्या-क्या है, पर इतना तय है कि आपकी सरकार की नसों में Fraud & Fakery ज़रूर है!

साइबर अपराधी खाली कर रहे बैंक खाते
बता दें कि, देशभर में इन दिनों साइबर अपराधी लगातार लोगों को लूट रहे हैं। साइबर क्राइम की घटनाएं लगातर बढ़ती जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। सबसे अहम ये है कि, साइबर फ्राड करने वाले जिस खाते में पैसा मंगा रहे हैं या फिर जिस खाते में पैसा जा रहा है उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है?

 

पढ़ें :- यूपी सचिवालय मीटिंग में अनुभाग अधिकारी को आया हार्ट अटैक, नहीं स्टार्ट हुई एंबुलेंस, मोटरसाइकिल से पहुंचाए गए अस्पताल, मौत 

 

Read More at hindi.pardaphash.com