MS Dhoni : एमएस धोनी के आलोचक अक्सर उनके आईपीएल संन्यास को लेकर उन पर निशाना साधते हैं। खासकर वे उन्हें अनफिट भी कहते हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने उन सभी को करारा तमाचा मारा है। इस दौरान उन्होंने धोनी की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया है और उन्हें फिट खिलाड़ी बताया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है, जो सबका ध्यान खींच रहा है।
Dewald Brevis ने MS Dhoni को सामान्य खिलाड़ी की तरह फिट बताया

डेवाल्ड ब्रेविस ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को सामान्य खिलाड़ी की तरह फिट बताया है। आपको बता दें कि अक्सर कुछ आलोचक धोनी को युवा की जगह खाने वाला व्यक्ति कहते हैं। साथ ही उनको अन्फिट भी कहते है। लेकिन लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि वह एक जीवित लेजन्ड हैं और एक खिलाड़ी की तरह फिट हैं।
“किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह ही फिट हैं माही”- Dewald Brevis
टॉकस्पोर्ट पर डेवाल्ड ब्रेविस कैप्टन कूल के बारे में बातचीत करते हुए कहा,
“एमएस धोनी (MS Dhoni) एक वास्तविक जीवित लीजेंड हैं। वह अविश्वसनीय हैं। मैंने देखा है कि वह किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह ही फिट हैं, उनके पास हमेशा आपके लिए समय होता है। आप हमेशा उनके पास जा सकते हैं और उनसे क्रिकेट, जीवन या किसी भी विषय पर बात कर सकते हैं।
Dewald Brevis said – “MS Dhoni is a real living Legend. He’s just Incredible. I have seen that he is as fit as any other player out there, he always has time for you. You are always welcome to go to him & talk to him, about anything whether Cricket, life or general”. (TalkSport). pic.twitter.com/GGkI3WG1eq
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 30, 2025
Dewald Brevis ने केवल 6 मैच खेलकर जीत लिया सबका दिल
मालूम हो कि एमएस धोनी की टीम ने इस साल सीजन के बीच में डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया था। सीजन के बीच में शामिल होने के बावजूद इस खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कुछ ही मैच खेले लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।
अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो 6 मैचों में उनके बल्ले से 37 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 225 रन निकले। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 57 रहा है। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।
एमएस धोनी ने रिटायरमेंट पर कही ये बात
इसके अलावा एमएस धोनी (MS Dhoni) की बात करें तो उनके रिटायरमेंट को लेकर भी काफी चर्चा हुई इस बार आईपीएल से बाहर हैं। लेकिन उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा नहीं की है। हालांकि, उन्होंने अपने अंदाज में यह जरूर कहा कि उनके पास वापसी के लिए अभी काफी समय है।
अगर उनका शरीर साथ देगा तो वे जरूर वापसी करेंगे। यही वजह है कि फैंस अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वे अगले साल एक बार फिर थाला को मैदान पर देख सकेंगे।
ये भी पढिए : एमएस धोनी की 17 गेंदों में 16 रन की पारी देख भड़के फैंस
Read More at hindi.cricketaddictor.com