Pisces Horoscope June 2025 Meen Masik Rashifal in Hindi Monthly prediction by astrologer

Meen Rashifal June 2025: मीन राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मीन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025).

मीन राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Pisces June 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • आपकी राशि में विराजित शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मोबाइल ऐसेसरिज बिजनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिक बिजनेस, यूज्ड़ इडस्ट्रियल इक्यूपमेंट बिजनस और पेस्ट कंट्रोल व्यापार करने वालों के लिए जून महीना अनुकूल रहेगा. 4,5,6 जून को चन्द्रमा सप्तम भाव में रहेगे, चन्द्रमा से दशम यानि चतुर्थ भाव में गुरु रहने से अमल कीर्ति योग रहेगा जिससे विदेशी माध्यमों से भी धन लाभ होने के योग बनेंगे.
  • 06 से21 जून तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे होम क्लिनिंग बिजनस, फुटवियर बिजनस और र्स्पोट्स एण्ड क्लॉथ बिजनेस, आइसक्रीम पार्लर बिजनेस में प्रगति होगी जिससे आप अपने व्यापार को नई दिशा दे पाएंगे. 14 जून तक सूर्य तृतीय भाव में रहते द्वितीय भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा, जिससे पेट फूड स्टोर बिजनस, कैटरिंग बिजनस, वेडिंग प्लानर का बिजनस, ऑनलाइन टीचिंग बिजनसमैन को आर्थिक रूप से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • 15 से21 जून से तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अगर आप व्यापार को विस्तार देना चाहते हैं तो उसके लिए यह महीना आपके लिए अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • षष्ठ भाव के देव सूर्य 06 जून तक तृतीय भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे करियर के दृष्टिकोण से यह महीना वेतन और प्रमोशन के लिए अनुकूल रहने की संभावना है. चतुर्थ भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपकी स्थितियों को प्रबल बनाएंगे. सोशल मीडिया क्षेत्र से जुड़े नौकरी पेशा वालों को नए-नए अवसर मिलेंगे.
  • 07 जून से षष्ठ भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आपको अपने विरोधियों और विशेषकर कुछ खास सहकर्मियों का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि वे पीठ पीछे आपकी बुराई कर सकते हैं, उनसे बचना आपको समस्याओं से बचा सकता है. आपकी राशि में विराजित शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से एकाउंट्स डिपार्टमेंट, फाइनेंस डिपार्टमेंट, सेल्स डिपार्टमेंट एम्प्लॉइड पर्सन का वर्चस्व बढ़ेगा.
  • आपको अपने काम से खुद के साथ-साथ अपने अधिकारियों को संतुष्ट करने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसा करने से आपको बहुत लाभ होगा. 15 जून से सूर्य चतुर्थ भाव में रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपके काम की प्रगति से संतुष्ट नजर आएंगे और उसके कारण आपको अच्छी पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती है.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • गुरु-शुक्र का3-11 का संबंध रहने से प्रेम जीवन की ओर देखा जाए तो प्रेम जीवन अच्छा रहेगा. 14 जून तक सूर्य तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विवाहितों के लिए महीने का शुरुआती समय अनुकूल रहेगा क्योंकि आप और आपके जीवन साथी के मध्य अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा.
  • द्वितीय भाव में विराजित शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की और आपके कदम बढ़ सकते हैं. आपकी राशि में विराजित शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप अहम भावना से ग्रसित होकर अपने जीवनसाथी को बुरा भला भी कह सकते हैं, जिससे उन्हें बुरा लग सकता है. 29 जून से शुक्र तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिससे आपको समस्याओं से बचाने में योगदान देंगे और आपको सही गलत की पहचान कराएंगे इसलिए आपको थोड़ा सा समझना चाहिए.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • आपकी राशि में विराजित शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे क्लॉदिंग ऐंड टेक्सटाइल, एक्सटेंशन ऐंड कम्यूनिकेशन, नौटिकल साइंस, ह्यूमन डिवेलपमेंट ऐंड फैमिली स्टडीज, फैशन डिजाइन स्टूडेंट्स के विदेश जाने के योग प्रबल बनेंगे और जो लोग इस दिशा में पहले से प्रयास कर रहे हैं उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है.
  • 14 जून तक सूर्य तृतीय भाव में रहते पंचम भाव से3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के खर्चे अप्रत्याशित रूप से बढ़ते हुए नजर आएंगे. शिक्षा कारक गुरु चतुर्थ भाव में विराजित रहेंगे जिससे आपको शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. 15 जून से सूर्य चतुर्थ भाव में रहते पंचम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे पर्यावरन विज्ञान के विद्यार्थी और परीक्षार्थी यूपीएससी, नाइलिट, स्लेट स्टूडेंट्स को किसी भी तरह के जोखिम लेने से बचना होगा.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

द्वादश भाव में विराजित राहु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जून का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ कमजोर रहने की संभावना है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशानी बढ़ा सकती हैं जिसके चलते ट्रेवलिंग करनी पड़ेगी. 07 जून से षष्ठ भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आपको त्वचा संबंधित समस्याएं, आंखों में परेशानियां, चकत्ते पड़ जाना या किसी तरह की एलर्जी होने की संभावना बढ़ सकती है.

मीन राशि के लिए उपाय (Pisces Rashi 2025 Upay)

06 जून निर्जली एकादशी पर- विष्णु भगवान को पीले फूल अर्पित करें और केले के पौधे का पूजन करते हुए ऊँ नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें. राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, मटकी, पंखी, कूलर, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें.

26 जून गुप्त नवरात्रि- शैलपुत्री माता की चौकी के सामने देसी घी का एकमुखी दीपक जलाएं और केसरयुक्त खीर का भोग लगाते हुए माँ दुर्गा का मंत्र “ऊं ऐं हृं क्लीं चामुंडाय विच्चे” मंत्र की एक माला जाप करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com