punjab kings owner preity zinta heartbroken reaction after rcb beat pbks in ipl 2025 qualifier 1

PBKS vs RCB Qualifier-1: आईपीएल क्वालीफ़ायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक था, जिसे देखकर टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा बहुत निराश थी. उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब किंग्स की पारी में पॉवरप्ले का आखरी विकेट जोश इंग्लिस के रूप में जोश हेजलवुड ने लिया, ये 38 पर टीम का चौथा विकेट था. इससे पहले प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), श्रेयस अय्यर (2) सस्ते में पवेलियन लौट चुके थे. 

इसके बाद नेहाल वढेरा (8), शशांक सिंह (3) भी सस्ते में आउट हो गए. छोटे स्कोर को देखकर पंजाब ने मुशीर खान को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर मैदान में उतारा लेकिन वो तो बिना खाता खोले ही चलते बने. मार्कस स्टोइनिस (26) और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (18) ने कुछ महत्वपूर्ण रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. क्वालीफ़ायर जैसे बड़े मुकाबले में पंजाब की पूरी टीम 101 रनों पर सिमट गई.

प्रीति जिंटा हुई मायूस

इस सीजन प्रीति जिंटा हर मैच में काफी खुश नजर आ रही थी क्योंकि उनकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन क्वालीफ़ायर-1 में ऐसा लगा ही नहीं कि ये अंक तालिका में पहले नंबर की टीम का प्रदर्शन है. मैच में बार-बार प्रीति जिंटा पर भी कैमरा जा रहा था, जिसमें उनकी निराशा साफ़ नजर आ रही थी.

सुयश शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

पॉवरप्ले के बाद सुयश शर्मा गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे, लेकिन कप्तान रजत पाटीदार ने उनसे गेंद वापस लेकर यश दयाल को एक और ओवर दिया. ये अच्छा फैसला था क्योंकि तेज गेंदबाज विकेट निकाल रहे थे. सुयश को फिर 9वां ओवर दिया गया, और इसी ओवर में उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटका दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर शशांक सिंह (3) को बोल्ड और पांचवी गेंद पर मुशीर खान (0) को एलबीडबल्यू आउट किया.

उन्होंने अपने अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस (26) को भी बोल्ड किया. सुयश ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. यश दयाल ने 2 और जोश हेजलवुड ने 3 बड़े विकेट लिए. हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस और ओमरज़ाई को अपना शिकार बनाया. 

102 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 10 ओवरों में हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. फिल साल्ट ने नाबाद 56 रन बनाए. इस जीत के साथ आरसीबी ने चौथी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई.

Read More at www.abplive.com