Hariyali Teej Vrat July 2025 women will done fast for husband long life in sawan month

Hariyali Teej Vrat 2025: वैवाहिक जीवन में प्यार, मजबूती और खुशहाली बनी रहे, इसके लिए सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कई व्रत रखती हैं और तमाम उपाय भी करती हैं. पति की लंबी आयु के लिए हिंदू धर्म में वट सावित्री, करवा चौथ (Karwa Chauth 2025), तीज जैसे व्रत प्रचलित हैं, जिन्हें देशभर के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ किया जाता है.

व्रत चाहे कोई भी हो इन्हें तो पति-पत्नी के बीच प्रेम, समर्पण, श्रद्धा भाव और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. इन्हीं व्रतों के माध्यम से महिलाएं पति के प्रति अपने प्रेम और निष्ठा भाव को व्यक्त करती हैं. साथ ही इन व्रत-त्योहारों से महिलाओं की गहरी आस्था भी जुड़ी होती है.

हाल ही में सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री और रंभा तीज का व्रत रखकर पूजा की. अब इसके बाद सावन महीने में तीज का व्रत रखा जाएगा. बता दें कि हिंदू धर्म में तीज का त्योहार अलग-अलग माह में तीन बार मनाया जाता है, जिसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. सावन माह में पड़ने वाले तीज को हरियाली तीज कहा जाता है. आइये जानते हैं कब है हरियाली तीज का व्रत.

जुलाई में हरियाली तीज व्रत कब 2025 (Hariyali Teej 2025 Date)

पंचांग के अनुसार, सावन (Sawan 2025) महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस शुभ दिन पर विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु और स्वस्थ सेहत के लिए व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. इस साल सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत मंगलवार 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन बुधवार 27 जुलाई को रात 10 बजकर 42 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार 27 जुलाई 2025 को हरियाली तीज का व्रत रखा जाना मान्य होगा.

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025 Kab Hai: सावन में कब है हरियाली तीज, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com