अमेरिका में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती टूटी, टेस्ला CEO ने जाते-जाते अमेरिकी प्रशासन को खूब सुनाया

Elon Musk leaves the Trump administration: अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में DOGE चीफ का पद संभाल रहे अरबपति व्यापारी व टेस्ला CEO एलन मस्क ने सरकार से अलग होने का फैसला लिया है। मस्क ने 29 मई को राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष सलाहकार का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राष्ट्र्पति ट्रंप को उन पर भरोसा जताने और विशेष सरकारी कर्मचारी के ऊपर उन्हें अपने प्रशासन में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया।

पढ़ें :- ट्रंप के टैरिफ अवैध घोषित, US कोर्ट बोला- राष्ट्रपति ने अपने संवैधानिक अधिकारों की सीमा का किया उल्लंघन

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर मेरे कार्यकाल का अंत हो गया है। मैं सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने के लिए अवसर देने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताता हूं। DOGE का मिशन समय के साथ और मजबूत होगा।’ एपी के अनुसार, वाइट हाउस में काम करने वाले एक कर्मचारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अब एलन मस्क, ट्रंप के महत्वाकांक्षी डोगे परियोजना के प्रमुख नहीं है।’

माना जा रहा है कि टेस्ला CEO एलन मस्क ने ये फैसला राष्ट्रपति ट्रंप के One Big Beautiful Bill के कारण लिया है। जिसको लेकर मस्क नाराज बताए जा रहे थे। मस्क ने कुछ दिन पहले ही ट्रंप के इस फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रपति की ओर से लिए गए एक फैसले को एक सुंदर बिल कहे जाने से निराश है। मस्क ने इससे बहुत ज्यादा खर्च बढ़ने और संघीय घाटे में बढ्ढोत्तरी की संभावना जतायी थी।

दूसरी तरफ, राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है, “हम देखेंगे इस मामले में क्या होता है। फिलहाल इस फैसले में काफी कुछ करना बाकी है।’ हालांकि, एलन मस्क ने पद छोड़ने की अपनी घोषणा से पहले संकेत देते हुए कहा था कि वह सरकार के लिए अपने काम को पूरा कर चुके हैं। कुछ समय से ऐसी अटकलें थीं कि DOGE का कामकाज देखने की वजह से मस्क अपने कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे।

Read More at hindi.pardaphash.com