Dividend Stocks: अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड देगी बजाज ऑटो, चेक करें रिकॉर्ड डेट – bajaj auto declares record dividend of rs 210 per share check q4 results and record date details

Dividend Stocks: टू और थ्री-व्हीलर बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों के साथ ₹210 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है। इसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।

बजाज ऑटो का यह डिविडेंड कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। मंजूरी के बाद यह डिविडेंड 8 अगस्त 2025 या उससे पहले पात्र शेयरधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

बजाज ऑटो के बोर्ड ने 20 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, यानी इसी तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने बताया कि इस डिविडेंड से कुल ₹5,864 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।

पिछले वर्षों में कितना दिया था डिविडेंड?

साल

प्रति शेयर डिविडेंड (₹)

2024 80
2023 140
2022 140
2021 140
2020 120
2019 60
2018 60

उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में कंपनी की राजस्व (Revenue) सालाना आधार पर 5.8% बढ़कर ₹12,148 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹11,485 करोड़ थी। यह आंकड़ा विश्लेषकों के अनुमानित ₹11,995 करोड़ से बेहतर रहा।

बजाज ऑटो के शेयरों का हाल

तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले गुरुवार को बजाज ऑटो का शेयर 0.6% की बढ़त के साथ ₹8,899 पर बंद हुआ। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 10.16% की तेजी आई है। हालांकि, यह अब भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹12,774 से करीब 30% नीचे है, जिसे कंपनी ने 27 सितंबर 2024 को टच किया था।

बजाज ऑटो का बिजनेस क्या है?

बजाज ऑटो भारत की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। यह खासकर मोटरसाइकल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी के प्रमुख ब्रांड्स में Pulsar, Platina, Dominar, CT, और RE ऑटो रिक्शा शामिल हैं।

बजाज ऑटो का कारोबार न केवल भारत में, बल्कि 70 से अधिक देशों में निर्यात के माध्यम से फैला हुआ है। यह दुनिया की सबसे बड़ी थ्री-व्हीलर और टॉप मोटरसाइकिल निर्यातक कंपनियों में से एक बन चुकी है। इसकी ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी भी है।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में बन गया है बुलबुला? एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी- “आसान नहीं होगा इससे निकलना”

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com