Amitabh Bachchan Soundarya film Sooryavansham was biggest flop know its collection

Bollywood Biggest Flop Film: बॉलीवुड में कई ऐसी हिंदी फिल्में बनी हैं. जिनमें सुपरस्टार एक्टर होने के बावजूद वो दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई और बुरी तरह से फ्लॉप हुई. आज हम अमिताभ बच्चन की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने बजट से ज्यादा कमाई, लेकिन फ्लॉप रही.

अमिताभ बच्चन की महाफ्लॉप फिल्म

दरअसल हम बात कर रहे हैं 26 साल पहले रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ की. ये वो फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी और टीवी पर ब्लॉकबस्टर हिट रही. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिसे ईवीवी सत्यनारायण ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में बिग बी ने डबल रोल निभाया था.

बिग बी से पहले इन स्टार्स को ऑफर हुई थी ‘सूर्यवंशम’

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में एक्ट्रेस सौंदर्या नजर आई थी. दोनों की जोड़ी दर्शकों ने पसंद की थी. लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को खास पसंद नहीं आई. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन से पहले ये फिल्म गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, शाहरुख खान, जैसे स्टार्स को ऑफर हुई थी. लेकिन सभी ने इसे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद इसमें बिग बी की एंट्री हुई थी.

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी ‘सूर्यवंशम’

हालांकि अमिताभ बच्चन भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं करा पाए. उस वक्त फिल्म 7 करोड़ के बजट में बनी थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6.67 करोड़ और वर्ल्डवाइड 12.65 करोड़ की कमाई की थी. यही वजह है कि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. वहीं जब थिएटर्स में उतरने के बाद ये फिल्म टीवी पर आई. जो एक कल्ट क्लासिक बन गई. सालों से टीवी चैनलों पर ये फिल्म बार-बार दिखाई जा रही है. ये फिल्म टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी है.

फिल्म में नजर आए थे ये स्टार्स

बता दें कि अमिताभ बच्चन और सौंदर्या के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, कादर खान, सौंदर्या और रचना बनर्जी जैसे शानदार कलाकार भी अहम किरदार में थे.

ये भी पढ़ें –

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में पहन कैमरे के सामने इतराईं मोनालिसा, फैंस बोले – ‘आप तो क्वीन हैं..’

 

 

Read More at www.abplive.com