मुंबई। अभिनेता कमल हासन (Actor Kamal Haasan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कन्नड़ भाषा (Kannada Language) पर टिप्पणी किए जाने के बाद से फिल्म ठग लाइफ के अभिनेता कमल हसन (Actor Kamal Haasan) और उनकी फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) दोनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बता दें कि अभिनेता कमल हसन (Actor Kamal Haasan) के ‘कन्नड़ तमिल से पैदा हुई’ बयान ने तूल पकड़ लिया है। अब कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कहा कि अगर कमल हासन 30 मई से पहले सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगतें हैं तो उनकी फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। कमल हसन (Actor Kamal Haasan) का कन्नड़ भाषा (Kannada Language) पर टिप्पणी किए जाने के बाद से ठग लाइफ का कर्नाटक में रिलीज होना बहुत मुश्किल लग रहा है।
पढ़ें :- Kamal Haasan ने दिया कुछ ऐसा बयान, भड़के प्रदर्शनकारियों ने दे डाली ये चेतावनी
केएफसीसी के अध्यक्ष ने कहा कि कमल हासन को माफी मांगनी चाहिए
इंडस्ट्री के लोगों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केएफसीसी के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु (KFCC President M Narasimhalu) ने कहा कि चैंबर के पदाधिकारी उनसे मिलने और बात करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अभिनेता कमल हसन (Actor Kamal Haasan) अपने सफाई में कहा कि मैंने प्यार से कहा था ऐसा।
2008 से 2010 के बीच केएफसीसी (KFCC) की प्रमुख रहीं अभिनेत्री जयमाला ने कहा कि तमिल से पैदा नहीं हुई कन्नड़ जब भी कोई भाषा विवाद होता है, तो सभी कन्नड़ लोगों को एकजुट होना चाहिए- यह हमारा कर्तव्य है। कमल हासन ने चाहे जानबूझकर या अनजाने में कहा हो, उनका बयान गलत था। अगर वह आज या कल सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो हम कन्नड़ कार्यकर्ताओं का समर्थन करेंगे और जमकर विरोध करेंगे। जब तक वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, हम किसी भी हालत में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।
वहीं अभिनेता कमल हसन (Actor Kamal Haasan) ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि कन्नड़ पर उनकी टिप्पणी प्यार से कही गई थी और ‘प्यार कभी माफी नहीं मांगता। अब कमल हसन समझें की उनकों क्या करना है मांफी मांगनी है या ठग लाइफ की मुश्किलें बढ़ानी है।
Read More at hindi.pardaphash.com