भारत ने कर दिया ब्रह्मोस से पलटवार, शहबाज शरीफ ने अजरबैजान में उगला ‘सच’, असीम मुनीर की खुली पोल

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पड़ोसी देश को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ विदेशी दौरे पर हैं। शहबाज ने अजरबैजान के लाचिन शहर में अपने भाषण के दौरान शरीफ ने न सिर्फ भारत के खिलाफ टिप्पणी की, बल्कि अनजाने में यह भी मान लिया कि पाकिस्तान की सेना भारत पर हमला करने की योजना बना रही थी, लेकिन उससे पहले ही भारतीय सेना की कार्रवाई ने उन्हें चौंका दिया।

इंडियन आर्मी ने चौंका दिया

अजरबैजान में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘9 मई की रात हमने भारत को जवाब देने का फैसला लिया था। 10 मई की सुबह करीब 4:30 बजे फज्र की नमाज के बाद भारत पर हमले की योजना तैयार की गई थी, जिसे सेना प्रमुख असीम मुनीर के नेतृत्व में अंजाम दिया जाना था। हालांकि, इससे पहले ही भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया।’

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के झूठ की फिर खुली पोल, लश्कर के ठिकाने पर पहुंचे शहबाज के मंत्री, किया ये ऐलान

ब्रह्मोस से भारत का करारा जवाब

शरीफ ने माना कि भारत ने रावलपिंडी समेत पाकिस्तान के कई वायुसेना अड्डों को ब्रह्मोस मिसाइलों से निशाना बनाया। यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तान की तैयारी पूरी नहीं हो पाई थी, जिससे उनकी रणनीति विफल हो गई।’

—विज्ञापन—

इस घटनाक्रम के दौरान शरीफ ने भारत पर ‘आक्रामक रुख’ अपनाने का आरोप भी लगाया और कहा कि पाकिस्तान को अपने देश की रक्षा के लिए जवाब देना पड़ा। उन्होंने बताया कि युद्धविराम का सुझाव असीम मुनीर ने ही दिया था, जिस पर उन्होंने भी सहमति जताई कि इस लड़ाई को और न खींचा जाए।

भारत की रणनीतिक बढ़त

बता दें कि भारत ने 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया। चार दिन तक जारी संघर्ष के बाद 10 मई को सीजफायर की घोषणा हुई।

विदेश में ‘शेखी’ और ‘सच’, दोनों साथ

शहबाज शरीफ अब विदेशों में जाकर एक ओर अपनी सरकार और सेना की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर अपने बयानों से यह भी उजागर कर रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान भारत के सामने पस्त हो गया।

इस पूरे संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिसके लिए शहबाज शरीफ और असीम मुनीर इन देशों का दौरा कर आभार जता रहे हैं। हालांकि, अजरबैजान में दिए गए उनके बयान ने पाकिस्तान की सैन्य रणनीति की पोल भी खोल दी है और असीम मुनीर की पेशेवर क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Plane Crash: दक्षिण कोरिया नौसेना का प्लेन क्रैश, चार लोग थे सवार, वीडियो आए सामने

Read More at hindi.news24online.com