Hera Pheri 3 से परेश रावल की एग्जिट पर जॉनी लीवर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बैठकर बात करें…

Hera Pheri 3 Controversy: ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. परेश रावल के फिल्म छोड़ने और अक्षय कुमार के भेजे गए लीगल नोटिस के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. अब इस बीच हेरा फेरी के दूसरे पार्ट में नजर आए मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि परेश रावल को यह फिल्म जरूर करनी चाहिए और बैठकर इस मामले को सुलझाना चाहिए. आइये बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

अक्षय-परेश विवाद पर बोले जॉनी लीवर

हाउसफुल 5 का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसका हिस्सा जॉनी भी हैं. अब इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में जॉनी लीवर ने हेरा फेरी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि परेश रावल को यह फिल्म कर लेनी चाहिए. बैठकर बात करें, मामले को सुलझाएं क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेश जी को इस फिल्म में, मजा नहीं आएगा न वैसे उनके बिना. तो बात करके सुलझा लेना चाहिए, मेरी नजर में तो यही सही है.’

फैंस को दी गुड न्यूज

जॉनी लीवर ने फैंस के लिए एक और खुशखबरी दी है कि वह खुद ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्होंने चुटीले अंदाज में मीडिया से कहा, “मुझे भी हेरा फेरी की धमकी आ चुकी है कि आप बुक हो गए हो.”

अब उनके इस बयान से साफ है कि वह फिल्म में स्पेशल रोल में नजर आएंगे. वहीं, फैंस को उम्मीद है कि परेश रावल भी इस विवाद को सुलझाकर फिल्म का हिस्सा बनेंगे.

बाबूराव के लिए सूर्यकुमार यादव की चर्चा

इससे पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह ने परेश रावल की जगह सूर्यकुमार यादव को नया बाबूराव बनाने की बात कही थी. हरभजन का कहना था कि सूर्यकुमार यादव में कॉमिक टाइमिंग है और वो परेश रावल के डायलॉग्स भी अच्छे से बोलते हैं. इसलिए वह एक बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 में परेश रावल के बाद सूर्यकुमार यादव होंगे नए बाबूराव? हरभजन सिंह बोले- वो रिप्लेसमेंट हो…

Read More at www.prabhatkhabar.com