1 जून को पुणे में लगेगा ‘निवेशक शिविर’, अनक्लेम्ड डिविडेंड से लेकर शेयर तक की समस्याएं सुलझेंगी

निवेशकों को उनके अटके हुए डिविडेंड (Dividend) और शेयर वापस दिलाने के लिए भारत सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत काम कर रही Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) ने SEBI के साथ मिलकर एक पायलट प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है. 

इस प्रोग्राम को ‘निवेशक शिविर’ नाम दिया गया है. इसका पहला शिविर 1 जून 2025 को पुणे में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन पुणे के सिटी सेंटर स्थित होटल में होगा.

क्या है ‘निवेशक शिविर’?

‘निवेशक शिविर’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग एक ही जगह पर आकर अपने बिना दावे वाले डिविडेंड, पुराने शेयर, KYC अपडेट और नामांकन जैसी समस्याओं को हल करवा सकेंगे. IEPFA की कोशिश है कि बिचौलियों को हटाकर, निवेशकों को कंपनियों और उनके रजिस्ट्रार (RTAs) से सीधे जोड़ा जाए, ताकि शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके.

इस शिविर में मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं?

इस शिवर में निवेशकों की कई सुविधाएं मिलेंगी, ये रही लिस्ट- 

  • 6-7 साल से पड़े बिना दावे वाले डिविडेंड को सीधे क्लेम करने की सुविधा.
  • KYC और नॉमिनी अपडेट की ऑन-द-स्पॉट सुविधा.
  • IEPFA से जुड़े लंबित क्लेम मामलों का समाधान.
  • कंपनियों और रजिस्ट्रार की मदद से सीधी बातचीत और तुरंत समाधान.
  • डेडिकेटेड कियोस्क पर संबंधित कंपनियां होंगी मौजूद.

क्यों खास है यह पहल?

भारत में लाखों रुपये बिना दावे के पड़े हुए हैं जो निवेशकों को वापस नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती या क्लेम करने में दिक्कत आती है. IEPFA का यह अभियान निवेशकों को सीधी मदद और आसान समाधान देने की कोशिश है.

आगे और भी शहरों में होंगे ऐसे शिविर

पुणे में होने वाला यह पहला आयोजन एक पायलट शिविर होगा. इसके बाद उन शहरों में भी शिविर लगाए जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में अनक्लेम्ड निवेश दर्ज हैं. इस कार्यक्रम के जरिए IEPFA एक सुरक्षित और पारदर्शी निवेश माहौल बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

Read More at www.zeebiz.com