मुकेश श्रीवास्तव के जाल में UP का स्वास्थ्य विभाग: CMO के ट्रांसफर में चलेगा उसका जादू, रिसॉर्ट में बुलाकर डॉक्टरों से की मीटिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग इन दोनों एनआरएचएम के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव के चंगुल में फंस चुका है। मुकेश श्रीवास्तव अपने इशारों पर पूरे विभाग को नचा रहा है। ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर टेंडर में भी पूरी तरह से उसकी दखलअंदाजी चल रही है और इस पूरे काम में विभाग का भी उसको खूब सहयोग मिल रहा है। मुकेश श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जो योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति पर पानी फेर रही है।

पढ़ें :- करोड़ों रुपयों की लागत से बनी जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी भरभराकर गिरी, BJP MLA ने की कार्रवाई की मांग

दरअसल, पर्दाफाश न्यूज़ मुकेश श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग के गठजोड़ को लगातार उजागर कर रहा है। सीएमओ की ट्रांसफर पोस्टिंग में भी इसका खूब सिक्का चलता है। अपने चेहते सीएमओ की तैनाती भी जिलों में करता है। अब प्रदेश में जल्द ही 22 से 26 सीएमओ की पोस्टिंग जिलों में होने वाली है। इस ट्रांसफर से पहले मुकेश श्रीवास्तव पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।

सूत्रों की माने तो, सीएमओ के ट्रांसफर को लेकर मुकेश श्रीवास्तव ने एक रिसॉर्ट में उन तमाम डॉक्टर से मीटिंग कर चुका है जिनका नाम संभावित लिस्ट में आने वाली है। इसके साथ ही, मुकेश उन डॉक्टर से यह भी बता रहा है कि वह उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग करा रहा है, इसके एवज में वो डॉक्टरों से मोटी रकम के साथ बड़ी डील भी कर रहा है।

पर्दाफाश को मुकेश श्रीवास्तव की इस डील के बारे में पुख्ता जानकारी सूत्रों के द्वारा मिली है। सूत्रों ने बताया कि मुकेश श्रीवास्तव अभी से उन डॉक्टरों को जिले में होने वाले काम की सूची भी दे दिया है। साथ ही, उनसे कहा है कि तैनाती मिलने के बाद वह उसकी कंपनी को ही जिले के हर छोटे-बड़े काम भी दें।

कुछ दिनों पहले हुई थी रिसॉर्ट में मीटिंग
सूत्रों की माने तो मुकेश श्रीवास्तव और उन डॉक्टरों के बीच मीटिंग पिछले करीब 10 दिन पहले हुई थी। यह मीटिंग गुपचुप तरीके से एक रिसॉर्ट में की गई थी। इस मीटिंग में करीब 16 से 18 डॉक्टर पहुंचे थे जो सीएमओ बनने वाले हैं।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री जी, 2018 के बाद अब तक कोई नई शिक्षक भर्ती क्यों नहीं हुई? चंद्रशेखर आजाद ने सरकार से पूछे सवाल

पर्दाफाश के पास है संभावित CMO ट्रांसफर की​ लिस्ट
आपको बता दें कि, प्रदेश में होने वाले संभावित CMO के ट्रांसफर की लिस्ट पर्दाफाश के पास मौजूद है। CMO के ट्रांसफार होने के बाद पर्दाफाश न्यूज आपको कई और चौंकाने वाले जानकारी देगा।

अब गोमतीनगर से चला रहा सिंडिकेट
पर्दाफाश न्यूज ने मुकेश श्रीवास्तव के कारनामों को उजागर किया था। इसके बाद उसने इंदिरानगर स्थित लेखराज से अपना कार्यालय हटा दिया था। अबा वो गोमतीनगर से अपना सिंडिकेट चला रहा है। यहां से वो बैठक जिलों के काम को संचालित कर रहा है।

 

 

पढ़ें :- सीएम योगी ने विकसित कृषि संकल्प अभियान का किया शुभारंभ, कहा-इस अभियान के तहत किसानों को आधुनिक खेती के तरीके समझाए जाएंगे

Read More at hindi.pardaphash.com