बाजार में आगे अच्छी तेजी की उम्मीद, डिफेंस, बैंकिंग और मिडकैप फार्मा में होगी जोरदार कमाई – ताहेर बादशाह – market poised for good momentum ahead defense banking and midcap pharma to see strong growth – taher badshah

अब मार्केट आउटलुक पर बातचीत करते हुए इन्वेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) के CIO ताहेर बादशाह ने कहा कि वे अक्सर पूरी तरह निवेशित रहते हैं। अपने पास 5 फीसदी से ज्यादा कैश नहीं रखते हैं। जहां तक बाजार का सवाल है तो फोकस घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयरों पर ही रहेगा। ग्लोबल मार्केट में रोजाना कोई न कोई बदलाव होता रहता है। लेकिन हमारी अपनी इकोनॉमी मजबूत है। ऐसे में हमें घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयरों पर ही फोकस रखना होगा। आगे इकोनॉमिक ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है। RBI से लिक्विडिटी बूस्ट मिलने और अच्छे मॉनसून से बाजार के राहत मिलेगी। चौथी तिमाही के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। चौथी तिमाही के नतीजों में डाउनग्रेड का साइकल खत्म हुआ है। विदेशी निवेशक एक बार फिर से वापस आने लगे हैं। ऐसे में अब हमें बाजार में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

ताहेर बादशाह ने कहा कि वे बैंकिंग सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया रखते हैं। वित्त वर्ष 2026-27 में रेट कट का बैंक पर पॉजिटिव असर संभव है। बैंकों की क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ भी सही लेवल्स पर आने लगी है। ताहेर ने बताया कि उनको इंडस्ट्रियल थीम भी पसंद है। डिफेंस-रेलवे सेगमेंट भी बेहतर नजर आ रहे हैं। रियल्टी सेक्टर आगे लिए अच्छा लग रहा है। मिडकैप फार्मा पर ताहेर बादशाह पॉजिटिव हैं। ताहेर ने इस बातचीत में आगे कहा कि ऑटो के घरेलू थीम में उनका निवेश है। लेकिन वे ऑटो एंसिलियरी को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। ताहेर का कहना है कि दुनिया में डिफेंस खर्च बढ़ने की उम्मीद है। भारत का घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस है। आगे डिफेंस सेक्टर में अच्छी तेजी की उम्मीद है। ताहेर को कैपिटल मार्केट में भी निवेश के नए मौके दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com