Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7 rajkummar rao movie surpasses 10 bollywood movies lifetime collection in one week like jaat

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ को दर्शकों का इतना प्यार मिला है कि दो-दो हॉलीवुड फिल्मों और कई बॉलीवुड फिल्मों के बीच भी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करते हुए अपने बजट के करीब पहुंच गई है.

फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने अजय देवगन की रेड 2 और टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल को इन 7 दिनों में हर दिन कमाई के मामले में मात दी है. फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है और आज कौन से रिकॉर्ड बना दिए हैं? यहां जानते हैं.

भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 6 दिनों में 42.01 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं आज सैक्निल्क के मुताबिक, 6:15 बजे तक 1.84 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने टोटल 43.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.

भूल चूक माफ ने बनाए ये 10 रिकॉर्ड

फिल्म ने इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से छावा, स्काई फोर्स, केसरी 2, जाट और सिकंदर को छोड़ कर बाकी सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे कर दिया है. इन फिल्मों में द डिप्लोमैट, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, देवा,आजाद, लवयापा, इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव,  फतेह और मेरे हस्बैंड की बीवी को मिलाकर कुल 10 फिल्में शामिल हैं.

हमने इस लिस्ट में केसरी वीर और कपकपी जैसी फिल्में नहीं ऐड की हैं, क्योंकि ये फिल्में राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म के साथ ही रिलीज हुई हैं और 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं.


भूल चूक माफ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई

भूल चूक माफ का बजट ज्यादा नहीं है. इसे 50 करोड़ के मिड बजट में तैयार किया गया है और फिल्म ने 6 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक 50 करोड़ कमा लिए हैं. इसमें आज की घरेलू कमाई जोड़ दें तो ये 52 करोड़ पहुंचता है. यानी फिल्म पूरा बजट निकाल चुकी है. फिल्म की कमाई 1 महीने पहले तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली सनी देओल की जाट जैसी है. 

Read More at www.abplive.com