Bajaj Auto Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% गिरा, रेवेन्यू बढ़ा; ₹210 के तगड़े डिविडेंड का ऐलान – bajaj auto q4 results consolidated net profit down 10 percent in march quarter revenue up rs 210 per share dividend declared

Bajaj Auto March Quarter Results: टूव्हीलर और थ्रीव्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत गिरकर 1801.85 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 2011.43 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 12646.32 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में कमाए गए रेवेन्यू 11554.95 करोड़ रुपये से 9.4 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2025 तिमाही में कुल खर्च 10,219.14 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 9,393.13 करोड़ रुपये के थे।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 50,994.55 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 44,870.43 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 7,324.73 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 के मुनाफे 7,708.24 करोड़ रुपये से कम है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय

Bajaj Auto के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 210 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह कंपनी की ओर से घोषित अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। इस पर 6 अगस्त को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद 8 अगस्त 2025 को या उसके आसपास डिविडेंड का पेमेंट कर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 20 जून है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 80 रुपये और वित्त वर्ष 2023 के लिए 140 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Samvardhana Motherson का Q4 में मुनाफा 23% घटा, फाइनल डिविडेंड और बोनस शेयर का किया ऐलान

शेयर हल्की बढ़त में बंद

29 मई को Bajaj Auto का शेयर BSE पर 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 8873.30 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.47 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 2 सप्ताह में 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आ​खिर तक प्रमोटर्स के पास 55.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com