GT vs MI Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है। लीग चरण के सभी मुकाबला समाप्त हो चुके हैं जबकि गुरुवार (29 मई) को पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। वहीं, इसके बाद 30 मई (शुक्रवार) को एलिमिनेटर मुकाबले में पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस (GT vs MI Eliminator) की भिड़ंत एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगी।
यह मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े कैसे हैं।
मुंबई पर हावी गुजरात

गुजरात टाइटंस (GT vs MI Eliminator) ने साल 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहला मुकाबला खेला था, जबकि इसी साल उन्होंने खिताब उठाया था। वहीं, आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड भिडंत को देखे तो गिल की कप्तानी वाली गुजरात एमआई पर काफी भारी है। दरअसल, आईपीएल इतिहास में जीटी और एमआई (GT vs MI Eliminator) के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात ने 5 मैच जीते हैं तो 2 बार मुंबई ने बाजी मारी है। इस आंकड़ों के अनुसार जीटी का पलड़ा मुंबई इंडियंस पर काफी भारी रहा है।
IPL 2025 में दो बार हराया
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI Eliminator) दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। वहीं, लीग चरण के मैचों में दो बार मुंबई-गुजरात का आमना-सामना हुआ था, जिसमें दोनों बार गुजरात ने बाजी मारी थी। पहली भिड़ंत जीटी बनाम मुंबई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी। इस मुकाबले में जीटी ने 36 रन से हरा दिया था। वहीं, दूसरी बार यह दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े में आमने-सामने आई थीं, जिसमें जीटी ने रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
अंतिम 5 मुकाबलों के परिणाम (GT vs MI Eliminator)
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (GT vs MI Eliminator) के बीच आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी पलड़ा गुजरात का ही भारी रहा है। जीटी ने आखिरी पांच मैचों में चार बार बारी मारी है तो एक मैच मुंबई इंडियंस ने जीता है। जबकि मुंबई ने आखिरी बार गुजरात को साल 2023 में 27 रन से हराया था, जिसके बाद से वह अभी तक इस टीम को शिकस्त का स्वाद नहीं चखा पाए हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस निर्णायक मैच में हार्दिक अपनी पुरानी टीम के खिलाफ हार का सिलसिला रोकने में सफल रहते हैं या एक बार फिर जीटी बाजी मारती है।
ये भी पढ़ें- Priyansh Arya के प्रदर्शन से यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हुआ हक्का-बक्का, बताया IPL 2025 सीजन की सबसे बड़ी खोज
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में Digvesh Rathi ने जाते-जाते काटा बवाल, विराट कोहली समेत 3 इन खिलाड़ियों से लिया पंगा
Read More at hindi.cricketaddictor.com