Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Qualifier 1: आज से आईपीएल 2025 में प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। जिसमें क्वालिफायर-1 मैच पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच के लिए को रिजर्व डे नहीं है। यानी गुरुवार को मैच नहीं हो पाता तो खेल अगले दिन नहीं होगा। ऐसे में लोगों के मन में सवाल होगा कि अगर क्वालिफायर-1 बारिश या किसी दूसरी वजह से रद्द हुआ तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी? जिसका जवाब हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं।
पढ़ें :- PBKS vs RCB Qualifier 1: आज फाइनल में पहुंचने के लिए पंजाब-आरसीबी की क्वालिफायर-1 में होगी भिड़ंत, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु, क्वालिफायर-1 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। इस दौरान चंडीगढ़ में बारिश के बहुत कम आसार हैं, फिर भी बारिश खलल डालती है तो अंपायर की कोशिश होगी कि भले ही ओवर घटा दिये जाए, लेकिन मैच का नतीजा निकले। इसके बावजूद मैच रद्द होता है तो इसका फायदा पंजाब की टीम को मिलेगा, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएंगे। जबकि आरसीबी की टीम क्वालिफायर-2 में दोबारा अपनी किस्मत आजमाएगी। दरअसल, पंजाब किंग्स को पॉइंट्स में टॉप पर रहने का फायदा मिलेगा। इसलिए वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे।
बता दें कि पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19-19 अंकों के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने में सफल रही। लेकिन, पंजाब का नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर है, इसलिए वह पहले पायदान पर रही। पंजाब के 14 मैच में 9 जीत के बाद 19 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.372 है। जबकि आरसीबी के 14 मैच में 9 जीत के बाद 19 अंक और 0.301 नेट रन रेट हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com