rcb dream of winning ipl trophy will be shattered again if pbks vs rcb qualifier 1 cancelled punjab kings enter final ipl 2025 qualifier 1 match

PBKS vs RCB Qualifier 1: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में पंजाब ने टॉप पर फिनिश किया था, जबकि बेंगलुरु दूसरे स्थान पर रही थी. आरसीबी साल 2016 के बाद कभी फाइनल में नहीं पहुंची है और उसे कभी खिताबी जीत नसीब नहीं हुई है. बेंगलुरु के पास मौका है कि वो अपने 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे का अंत करे, लेकिन एक ऐसा नियम है जिससे RCB और उसके फैंस का सपना फिर टूट सकता है.

RCB का टूट जाएगा सपना!

पंजाब किंग्स भी इतिहास रचने की ओर अग्रसर है, जो 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है. दूसरी ओर बेंगलुरु भी पहली बार खिताबी जीत दर्ज करना चाहती है. अगर पंजाब-बेंगलुरु मैच बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द हो जाता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

IPL का नियम कहता है कि अगर पहला क्वालीफायर मैच रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल में बेहतर अंकों/नेट रन रेट की वजह से पंजाब किंग्स फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. RCB और पंजाब, दोनों के 19-19 अंक थे, लेकिन पंजाब (+0.372) नेट रन रेट के मामले में बेंगलुरु (+0.301) से बेहतर रही.

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चैंपियन बनने के सपने पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे, लेकिन उसकी फाइनल की उम्मीद पूरी तरह खत्म नहीं होगी. अगर क्वालीफायर मैच रद्द हो जाता है, तो पंजाब सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर आरसीबी को पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने के कारण फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिलेगा. पंजाब के खिलाफ हारने की स्थिति में उसका सामना एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम से होगा, जिसका विजेता फाइनल में जाएगा.

पंजाब और बेंगलुरु, दोनों ही टीम शानदार लय में चल रही हैं. RCB को पिछले 7 मैचों में सिर्फ एक हार मिली है, दूसरी ओर पंजाब किंग्स को भी पिछले 6 मैचों में सिर्फ एक हार मिली है.

यह भी पढ़ें:

भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कानपुर में खेले जाएंगे 3 वनडे, लखनऊ में 2 मैच; BCCI ने जारी किया शेड्यूल

Read More at www.abplive.com