आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने हांकी बड़ी-बड़ी डींग, खुद ही खोल दी पाकिस्तान की पोल

आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद
Image Source : INDIA TV
आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद

Pakistani Terrorist Talha Saeed: भारतीय सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार से पाकिस्तान डरा और सहमा हुआ नजर आ रहा है। आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद अब अब बिल में छिपे पाकिस्तानी आतंकी भी भरभराकर बाहर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ लाहौर से 50 किलोमीटर दूर कसूर में हुआ है जहां आतंकियों का पूरा जमघट ही नजर आया। 

आतंकियों का लगा जमघट

कसूर में हुए एक जलसे में यूएन की मोस्टवॉन्टेड लिस्ट में शामिल कई आतंकी भी शामिल हुए। इस जमघट में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी आया और भारत के खिलाफ जहर उगला। तल्हा ने लोगों को बरगलाने का प्रयास भी किया। इस पूरे जलसे के जरिए आतंकियों ने अपने ऊपर आई तबाही को तो कबूला लेकिन यह भी दिखाने का प्रयास किया कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

तल्हा सईद की बड़ी-बड़ी डींगे 

जलसे में आतंकी हाफिज सईद का बेटे तल्हा सईद ने बड़ी-बड़ी डींगे हांकी। तल्हा ने कहा कि हम अपने लोगों के साथ बुनयान उल मरसूस के लिए खड़े हैं। भारत को इंगित करते हुए आतंकी तल्हा ने कहा कि 10 मई को तो तुझे शिकस्त का सामना करना पड़ा और आज जंग का पैंतरा बदल रहा है। पाकिस्तान के अंदर भी तू नुकसान पहुंचाने की साजिशें कर रहा है। पाकिस्तान की हालत बेहतर है, तुम बकवास कर रहे हो। 

‘अल्लाह ताला पाकिस्तान की हिफाजत करके दिखाएगा’

आतंकी तल्हा ने यह भी कहा कि पैसों के हवाले से याद रख पाकिस्तान और यहां के लोग आज हिंदुस्तान बेहतर खाते और पीते हैं। आतंकी ने कहा अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं जो तू नए पैंतरे बदल रहा है, जो तू नए रास्ते अख्तियार कर रहा है, पाकिस्तान की इंटेलिजेंस और हम सब लोग जान चुके हैं। आतंकी ने यह भी कहा कि अल्लाह की कसम उठाकर, अल्लाह की कसम लेकर ऐलान करता हूं कि इंशाल्लाह  अल्लाह ताला पाकिस्तान की हिफाजत करके दिखाएगा। 

‘पाकिस्तान सरकार और सेना हाफिज के साथ’

आतंकियों के जमघट में तल्हा सईद ने अपने अब्बा हाफिज सईद का भी जिक्र किया। तल्हा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और सेना हाफिज के साथ है। हाफिज सईद को भारत को नहीं सौंप सकते। हाफिज सईद कैद में सुरक्षित है। कैद में हाफिज सईद का शेड्यूल शानदार है। 

आतंकी ने खोली पाकिस्तान की पोल

इतना तो साफ हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकियों की खातिरदारी कैसे होती है यह मोस्टवॉन्टेंड आतंकी हाफिज सईद का बेटा खुद बता रहा है। कैमरे के सामने कबूल कर रहा है कि यूएन के मोस्टवॉन्टेंड आतंकी को पाकिस्तानी सरकार और सेना फुल प्रोटेक्शन दे रही है, दिखावे के लिए कैद में रखा गया है। 

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने वेस्ट बैंक को लेकर कर दिया बहुत बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्री बोले ‘कुचला जाएगा आतंकवाद’

पाकिस्तानी सेना को खैबर पख्तूनख्वा में लगा बड़ा झटका, जानें अधिकारी समेत सैनिकों के साथ क्या हुआ

भारत से बात करने के लिए फिर गिड़गिड़ाए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, दोहराया घिसा पिटा राग

Latest World News

Read More at www.indiatv.in