Pahalgam terror attack mastermind saifullah kasuri anti india public rally now my name famous in world | पहलगाम के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, कहा

Pahalgam Terror Attack: लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने एक बार फिर से भारत विरोधी रैली का आयोजन किया है. उसने पाकिस्तान के नेताओं के साथ एक ही स्टेज पर खड़े होकर भारत के खिलाफ बात की. कसूरी को पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. उसने हमले के बाद एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि वह इसमें शामिल नहीं है, लेकिन अब कसूरी ने शर्मनाक बयान दिया है.

पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने एक रैली का आयोजन किया था. इसमें आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी शामिल हुआ था. कसूरी ने रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला. उसने कहा, ”मुझे पहलगाम आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराया गया था, अब मेरा नाम पूरी दुनिया में फेमस हो गया है.” भारत के ऑपरेशन सिंदूर में हाई प्रोफाइल आतंकी मुदासिर अहमद मारा गया था. कसूरी ने रैली में कहा कि उसके नाम का अस्पताल बनवाएगा.

भारत की मोस्ट वॉन्टेंटड लिस्ट में 32वीं रैंकिंग का आतंकी तल्हा सईद भी रैली का हिस्सा था. उसने अपने भाषण की शुरुआत नारा-ए-तकबीर से की थी. तल्हा ने भी भारत विरोधी भाषण दिया. अहम बात यह है कि आतंकियों की इस रैली में पाकिस्तानी नेता भी शामिल हुए. कसूरी की बात करें तो उसके समेत कई आतंकी पाकिस्तान में चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि अधिकतर आतंकी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके.

आतंक का गढ़ है पाकिस्तान

पाकिस्तान आतंकियों को सालों से फंडिंग कर रहा है और इसका उसे भी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बीते दिनों खुद इस बात को स्वीकार किया था कि पाक सालों से आतंकियों को पाल रहा है. भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.

Read More at www.abplive.com