Cummins India का शेयर 7% उछला, लगातार चौथे दिन बढ़त में; FY26 में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद – cummins india share rises upto 7 percent after q4 and fy25 results gained for the fourth consecutive session

Cummins India Stock Price: कमिंस इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 29 मई को दिन में 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 3195 रुपये के हाई तक चली गई। शेयर लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में हैं। कंपनी ने एक दिन पहले ​जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए थे। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 2596.87 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 2418.92 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 529.50 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही के मुनाफे 538.86 करोड़ रुपये से लगभग 2 प्रतिशत कम है। कंपनी ने निर्यात में लगातार दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की। मार्जिन में गिरावट उतनी गंभीर नहीं थी, जितनी का डर था। EBITDA, मार्जिन और शुद्ध मुनाफा सभी पोल अनुमानों से ऊपर आए।

वित्त वर्ष 2025 के आंकड़े

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कमिंस इंडिया का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,999.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1,720.58 करोड़ रुपये था। इनकम 10,837.61 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 9,378.27 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने FY25 के लिए अपने डबल डिजिट के ग्रोथ गाइडेंस को पूरा किया।

कमिंस इंडिया के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025-26 में रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। साथ ही पूरे वर्ष ग्रॉस मार्जिन को बनाए रखने का लक्ष्य रखा है। कमिंस इंडिया डिमांड आउटलुक को लेकर आशावादी बनी हुई है। वित्त वर्ष 2026 के लिए कैपेक्स FY25 के समान रेंज में रहेगा।

वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल ​डिविडेंड मंजूर

कमिंस इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 33.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद फाइनल डिविडेंड का पेमेंट 2 सितंबर, 2025 को या उसके आस पास कर दिया जाएगा।

एक सप्ताह में शेयर 6 प्रतिशत उछला

कमिंस इंडिया का मार्केट कैप 88000 करोड़ रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर एक सप्ताह में 6 प्रतिशत और 3 महीनों में 16 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कमिंस इंडिया के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 3,740 रुपये प्रति शेयर रखा है।

Read More at hindi.moneycontrol.com