WhatsApp ने Apple के करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, लॉन्च होने जा रहा है नया App

WhatsApp, WhatsApp iPad, WhatsApp iPad App, WhatsApp App, WhatsApp for iPad
Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप आईपैड यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर।

WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में करीब 3.5 मिलियन से अधिक लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप Apple iPad में WhatsApp चलाते हैं तो जल्द ही आपका एक्सपीरियंस बदने वाला है। क्योंकि वॉट्सऐप अपने iPad यूजर्स के लिए एक नया App लाने जा रहा है। वॉट्सऐप के  नए ऐप से करोड़ों यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। 

Apple iPad यूजर्स को अभी तक डिवाइस में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए या तो फोन ऐप को इंस्टाल करना पड़ता था या फिर वेब ब्राउजर के जरिए वॉट्सऐप चलाना पड़ता था। लेकिन, अब यह समस्या पूरी तरह से खत्म होने वाली है। वॉट्सऐप अपने आईपैड यूजर्स के लिए नया ऐप लाने जा रहा है। 

कई सालों से चल रही टेस्टिंग

iPad के लिए आने वाला यह नया ऐप कई सारे फीचर्स से लैस होगा। कंपनी ने ऐप के इंटरफेस को भी आईपैड के डिस्प्ले के हिसाब से सेट किया है।  WhatsApp iPad App को कंपनी पिछले काफी समय से टेस्ट कर रही है। करीब दो साल से इसका बीटा वर्जन टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी ने इस ऐप की बीटा टेस्टिंग Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर की है। इस प्लेटफॉर्म में सेलेक्टेड यूजर्स को इस ऐप को इस्तेमाल करने दिया गया और फिर फीडबैक के हिसाब से इसमें सुधार किए गए।

जल्द लॉन्च होगा नया ऐप

iPad के लिए नया ऐप आने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब यूजर्स को अपने आईफोन को हमेशा इंटरनेट से जोड़कर नहीं रखना पड़ेगा। अब आईपैड यूजर्स फोन की तरह ही डिवाइस पर ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐप का चैटिंग इंटरफेस काफी स्मूद और यूजर फ्रेंडली होने वाला है। कंपनी ने नए ऐप की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया ऐप पर एक पोस्ट के जरिए इस बात के संकेत दिए थे कि iPad App का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

यह भी पढ़ें- Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़, 49 करोड़ यूजर्स की खत्म हुई टेंशन

Read More at www.indiatv.in