Gold Price Today: एक खबर आई और 600 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी उछली- यहां देखें ट्रिगर और Latest Rates

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में गुरुवार को बड़ा उलटफेर दिखाई दिया. अमेरिका से आई एक खबर के बाद सोने में बड़ी गिरावट दिखी. वहीं, चांदी हल्की तेजी के साथ खुली थी, लेकिन फिर अगले घंटे में इसमें बड़ा उछाल देखा गया. सुबह 10:15 बजे के आसपास मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 664 रुपये की गिरावट की साथ 94,614 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 95,278 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 505 रुपये की तेजी के साथ 97,760 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही थी, जोकि कल 97,255 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.

गुरुवार को सोने की कीमत एक हफ्ते से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गई. इसकी वजह बनी अमेरिका की एक संघीय अदालत का फैसला, जिसमें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के “लिबरेशन डे” टैरिफ को रोक दिया गया. इस फैसले से सोने की सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) वाली चमक कम हो गई. इसके साथ ही मजबूत अमेरिकी डॉलर ने भी सोने पर दबाव बनाया. 

गुरुवार सुबह 2:42 बजे (GMT) तक स्पॉट गोल्ड 0.7% गिरकर प्रति औंस $3,268 पर आ गया. यह 20 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है. वहीं, अमेरिकी सोना वायदा (फ्यूचर्स) 0.1% गिरकर $3,265 पर था.

टैरिफ पर क्या है खबर?

बुधवार को अमेरिकी ट्रेड कोर्ट ने ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को रोक दिया. कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने उन देशों से आयात पर एकतरफा शुल्क लगाकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है, जिनका अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष (ट्रेड सरप्लस) है. इस खबर के बाद डॉलर में तेजी आई और इसी वजह से सोने में गिरावट देखने को मिली.”

ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर “रिसिप्रोकल टैरिफ” लगाए थे, जिससे वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ गई थी. हालांकि, कुछ देशों पर लगाए गए ये टैरिफ एक हफ्ते बाद रोक दिए गए थे. ट्रेड कोर्ट के फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी आई, जिससे डॉलर में सोना खरीदना महंगा हो गया. साथ ही, वॉल स्ट्रीट और एशियाई शेयर बाजारों में भी उछाल देखने को मिला.

इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर कर दी है और सुप्रीम कोर्ट तक जाने के संकेत भी दिए हैं. हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने में लंबी अवधि में तेजी बनी रह सकती है, क्योंकि डॉलर कमजोर होने की संभावना है और निकट भविष्य में महंगाई का दबाव बना रह सकता है.

Read More at www.zeebiz.com