Now every detail will visible in photo iPhone 18 bringing a blast of 200MP

अगर आप भी iPhone के फैन हैं और कैमरा क्वालिटी को लेकर काफी गंभीर रहते हैं, तो अगला साल आपके लिए बेहद खास होने वाला है. खबरें आ रही हैं कि Apple अब 48MP कैमरे से आगे बढ़कर 200 मेगापिक्सल के दमदार कैमरा सेंसर पर काम कर रही है, जिसे अगले साल आने वाले iPhone 18 Pro मॉडल में शामिल किया जा सकता है.

टेक दुनिया में मचा हलचल
मशहूर टिप्स्टर ‘डिजिटल चैट स्टेशन’ ने चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि Apple इस हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा सेंसर की टेस्टिंग कर रही है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सेंसर किस कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है, लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि Apple अब हाई मेगापिक्सल की रेस में शामिल होने जा रही है.

क्या बदलेगा नया कैमरा?
अगर iPhone 18 Pro में वाकई 200MP कैमरा आता है, तो इससे फोटो की डिटेलिंग और शार्पनेस में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा. अभी iPhone 16 सीरीज़ में यूज़र्स को 48MP का कैमरा मिलता है, जो पहले से ही शानदार परफॉर्मेंस देता है, लेकिन 200MP कैमरे की एंट्री से प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव और भी बेहतर हो सकता है.

दूसरी कंपनियां पहले ही दौड़ में हैं आगे

Samsung, Vivo और Xiaomi जैसी कंपनियां पहले ही 200MP कैमरा वाले फोन मार्केट में उतार चुकी हैं. Samsung का Galaxy S23 Ultra, S24 Ultra और आने वाला S25 Ultra इसी कैमरा क्षमता के साथ आता है. वहीं Vivo X200 Pro में भी टेलीफोटो लेंस के तौर पर 200MP सेंसर दिया गया है.

iPhone 17 Pro के बाद होगी बड़ी छलांग
iPhone 17 Pro सीरीज़ में जहां अभी भी 48MP कैमरे की चर्चा है, वहीं 2025 में आने वाला iPhone 18 Pro सीधा 200MP सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इससे साफ है कि Apple अब केवल सॉफ्टवेयर पर नहीं, हार्डवेयर अपग्रेड में भी बड़ा कदम उठाने जा रही है.

अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं
हालांकि, ये सारी जानकारी फिलहाल लीक और अफवाहों पर आधारित है. Apple की तरफ से अभी तक 200MP कैमरे को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अगर ये खबरें सही साबित होती हैं, तो iPhone 18 Pro सीरीज़ स्मार्टफोन कैमरा की दुनिया में नई क्रांति ला सकती है.

Read More at www.abplive.com