मैदान पर शुरू हो गई हाथापाई, बांग्लादेश और अफ्रीकी खिलाड़ी भिड़े, अंपायर भी आए लपेटे में; देखें VIDEO

Bangladesh vs South Africa
Image Source : X/SCREENGRAB
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका इमर्जिंग टीम के खिलाड़ी लड़ते हुए

क्रिकेट हो या फिर कोई अन्य खेल उसमें किसी भी प्लेयर के लिए खुद को नियंत्रित रखना काफी अहम होता है तो वहीं कई बार ऐसे भी पल देखने को मिले हैं, जब प्लेयर्स के बीच में कहासुनी तक देखने को मिली है, जिसे अंपायर्स ने आकर कराया है। हालांकि ऐसे काफी कम ही बार देखने को मिला है जब क्रिकेट मैदान पर दो प्लेयर्स के बीच हाथापाई हुई। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला जिसे देख सभी थोड़ी देर के लिए हैरान भी रह गए।

शेपो एनटुली और रिपोन मोंडोल के बीच हुई हाथापाई

साउथ अफ्रीका इमर्जिंग टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी मैच के दौरान अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी शेपो एनटुली और बांग्लादेश के प्लेयर रिपोन मोंडोल के बीच अचानक किसी बात को लेकर हो रही कहासुनी इतनी बढ़ गई की मामला हाथापाई तक आ गया जिसमें अफ्रीकी खिलाड़ी ने पहले रिपोन मोंडोल को जाकर धक्का दिया तो वहीं इसके जवाब में उन्होंने बल्ला उठाकर उन्हें मारने का प्रयास किया। इसी बीच फील्ड अंपायर तुरंत दोनों के बीच आकर मामला शांत कराने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए।

मैच रेफरी दोनों देशों के बोर्ड को घटना की सौंपेंगे रिपोर्ट

मैदान पर हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले में मैच रेफरी अब इसपर पूरी रिपोर्ट बनाकर दोनों देशों के बोर्ड को भेजेंगे ताकि कार्रवाई की जा सके। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच में ये आखिरी मुकाबला था। वहीं इससे पहले 3 अनऑफीशियल वनडे मैच की सीरीज खेली गई थी जिसमें अफ्रीकी टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं 2 अनऑफिशियल टेस्ट का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

ये भी पढ़ें

VIDEO: कभी नहीं हुआ होगा सेलिब्रेशन! ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में मनाया शतक का जश्न

पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, RCB के इस खिलाड़ी को मिली जगह

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in