
सर्गेई लावरोव, विदेश मंत्री (रूस)
Russia Ukraine Talks: रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की अगली तारीख भी तय हो गई है। मगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस बैठक के बारे में पता ही नहीं चल पाया। जबकि ट्रंप की इच्छा थी कि इस बैठक में वह भी शामिल होते। पिछले बैठक में जेलेंस्की तो मौजूद थे, लेकिन पुतिन उपस्थित नहीं हुए थे। तब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “पुतिन इसलिए बैठक में शामिल नहीं हुए कि मैं वहां नहीं था।’ ‘ट्रंप का मकसद रूस-यूक्रेन में युद्ध विराम कराने की क्रेडिट लेना है, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे। लिहाजा ट्रंप ने बौखलाहट में अभी कुछ दिन पहले ही पुतिन को यूक्रेन में नरसंहार बढ़ने पर पागल तक कह दिया था। इसी बीच आगामी 2 जून को रूस-यूक्रेन के बीच दूसरी बार वार्ता होने जा रही है।
इस बैठक का खुलासा रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया है। उन्होंने अगली रूस-यूक्रेन वार्ता की तिथि का खुलासा करते हुए कहा है कि 16 मई को पहली बैठक के बाद अब 2 जून को इस्तांबुल में अगली वार्ता फिर से शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले दोनों पक्षों के प्रतिनिधि 2022 के बाद पहली बार 16 मई को एक ही शहर में मिले थे। बुधवार को एक बयान में लावरोव ने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल ने संघर्ष के स्थायी समाधान को प्राप्त करने के लिए अपनी शर्तों को रेखांकित करते हुए एक ज्ञापन तैयार किया है।
इस्तांबुल में मिलेगा रूसी प्रतिनिधि मंडल
लावरोव ने विस्तार से बताया, “रूस के शीर्ष वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की के नेतृत्व में हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल को यह ज्ञापन प्रस्तुत करने और अगले सोमवार, 2 जून को इस्तांबुल में फिर से शुरू होने वाली सीधी वार्ता के दूसरे दौर के दौरान आवश्यक स्पष्टीकरण प्रदान करने के लिए तैयार है।” लावरोव ने आशा व्यक्त की कि “वे सभी लोग जो शांति प्रक्रिया की सफलता में ईमानदारी से रुचि रखते हैं, और केवल इसके बारे में बातें नहीं करते हैं, वे इस्तांबुल प्रत्यक्ष रूस-यूक्रेन वार्ता के नए दौर का समर्थन करेंगे।”
Latest World News
Read More at www.indiatv.in