विराट की चली ये रणनीति, तो फाइनल में पहुंचेगी आरसीबी, क्वालीफायर 1 के लिए ऐसी हो सकती है बेंगलुरू की प्लेइंग-XI

RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला क्वालीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। ये मैच पंजाब के न्यू पीसीए स्टेडियम में होगा। पहले क्वालीफायर को खेलने उतरने वाली दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन को आरसीबी अपने नाम करेगी, विराट कोहली के फैंस इस बात का दावा कर रहे हैं। पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी अपना फाइनल का टिकट पक्का करेगी।

ये भी पढ़ें- आईपीएल के बीच चर्चा में आया से फिनिसर, धोनी से बेहतर रिकॉर्ड?

RCB vs PBKS: विराट कोहली पर होगा बल्लेबाजी का जिम्मा

RCB Vs PBKS Dream Will Be Fulfilled In The 18th Season Will RCB Secure The Ticket For The Final In The First Qualifier Game The Team Will Field With This Playing 11 1

पहले क्वालीफायर में (RCB vs PBKS) में विराट कोहली के ऊपर बल्लेबाजी का जिम्मा होगा। उन्होंने इस आईपीएल सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वो ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फिल सॉल्ट और विराट ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी। प्ले-ऑफ में भी खिलाड़ियों से ये ही उम्मीद की जा रही है। वहीं, जितेश शर्मा फिर से बड़े मैच के हीरो साबित हो सकते हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि रजत पाटीदार टीम में वापसी करते दिखाई देंगे। इन बल्लेबाजों पर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का दायित्व होगा।

RCB के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन सेंचुरी हाफ सेंचुरी
विराट कोहली 13 602 1 5
फिल सॉल्ट 11 331 0 3
रजत पाटीदार 13 271 0 2

RCB vs PBKS: जोश हेजलवुड की होगी वापसी

RCB Vs PBKS Dream Will Be Fulfilled In The 18th Season Will RCB Secure The Ticket For The Final In The First Qualifier Game The Team Will Field With This Playing 11

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से रुके सीजन में जोश हेजलवुड ने वतन वापसी की थी। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हुई है। वो पहले प्ले-ऑफ (RCB vs PBKS) में टीम की प्लेइंग-11 में नजर आएंगे। साथ ही साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रृणाल पांड्या से भी टीम को काफी उम्मीद होगी। भुवनेश्वर कुमार का अनुभव ही पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। रोमारियो शेफर्ड और यश दयाल भी प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। दोनों गेंदबाजों ने टीम के लिए इस सीजन अच्छा परफॉर्म किया है।

RCB के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी मैच विकेट इकोनॉमी
जोश हेजलवुड 10 18 8.44
क्रृणाल पांड्या 13 15 8.58
भुवनेश्नर कुमार 12 14 9.30

RCB vs PBKS: 10वीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक एक भी टाइटल अपने नाम नहीं किया है। जबकि टीम ये 10वां आईपीएल प्ले-ऑफ खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन तीनों ही खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, अगर पंजाब और आरसीबी के बीच हेड टू हेड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच में 35 मैच खेले गए हैं। जिसमें पंजाब ने 18 औऱ आरसीबी ने 17 में जीत हासिल की है। इस सीजन दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई हैं। जहां पर दोनों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। इस मैच पर सभी की नजर है।

फाइनल में पहुंचने के लिए विराट की इस रणनीति पर टीम को क्वालिफायर-1 जीतने के लिए करना होगा काम

2016 के आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए आरसीबी फाइनल में पहुंची थी। रजत पाटीदार को भी 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अग्रेसिव रवैया अपनाना होगा, नहीं तो टीम के लिए फाइनल में जगह बना पाना आसान नहीं होगा।

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग-11

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 के बीच विराट हुए दूसरी लीग में शामिल

Read More at hindi.cricketaddictor.com