Opera Neon Launched AI Browser Can Code Websites Games Work Offline too Details Inside

Opera ने अपना नया ब्राउजर Opera Neon लॉन्च कर दिया है, जो सिर्फ वेब सर्फिंग का टूल नहीं बल्कि एक AI एजेंट की तरह काम करता है। कंपनी इसे “Agentic Browser” कह रही है, जो यूजर की तरफ से वेबसाइट डिजाइन करना, गेम बनाना, रिपोर्ट तैयार करना और यहां तक कि कोड लिखना भी खुद कर सकता है। खास बात ये है कि यह सब कुछ ब्राउजर के अंदर ही होता है और कुछ फीचर्स तो ऑफलाइन भी काम करते हैं।

Opera ने बताया है कि Neon को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया गया है, हालांकि इसकी कीमत या रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। फिलहाल इच्छुक यूजर्स इसके लिए वेटलिस्ट में रजिस्टर कर सकते हैं। Neon का सबसे यूनिक फीचर है इसका ‘Browser Operator’ नाम का AI एजेंट। कंपनी के मुताबिक ये एजेंट यूजर के लिए ऑनलाइन शॉपिंग, फॉर्म भरना, ट्रैवल बुकिंग जैसी कई एक्टिविटी खुद हैंडल कर सकता है और यह सब ब्राउजर के अंदर ही, बिना किसी एक्सटर्नल टूल के होता है।

Neon ब्राउजर के साथ कंपनी ने चैटबॉट स्टाइल इंटरफेस भी दिया है। यूजर्स इस चैटबॉट को बोलकर या लिखकर निर्देश दे सकते हैं जैसे कि “मेरे लिए एक टू-डू लिस्ट बनाओ”, “एक बेसिक पोर्टफोलियो वेबसाइट कोड करो”, या “मुझे एक 2D गेम डिजाइन करके दो।” Opera का कहना है कि ये सारे टास्क Neon ब्राउजर खुद कंप्लीट करता है, वो भी बिना यूजर को अलग से किसी टूल या IDE पर जाने की जरूरत के।

इस नए ब्राउजर में लोकल प्रॉसेसिंग का ध्यान रखा गया है यानी यूजर की पर्सनल इंफॉर्मेशन ब्राउजर के बाहर शेयर नहीं होती। इसके अलावा, यह क्लाउड-बेस्ड AI सिस्टम के साथ भी काम करता है जिससे बड़े और डिटेल्ड टास्क भी हैंडल किए जा सकें।

Opera का ये मूव एक बड़े ट्रेंड की तरफ इशारा करता है, जहां ब्राउजर सिर्फ इंटरनेट ब्राउज करने का जरिया नहीं बल्कि एक ऑल-इन-वन डिजिटल असिस्टेंट बन रहा है।

Read More at hindi.gadgets360.com