
भूल चूक माफ
राजकुमार राव ने बीते साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी थी। अपनी कॉमेडी से लेकर ड्रामा और एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार राव की इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ विवादों में ही उलझी रही। पहले इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया। लेकिन फिर विवाद बढ़ा तो इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करना पड़ा। अब ओटीटी और सिनेमाघरों के विवाद के फेर में उलझी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ बीते हफ्ते रिलीज हुई थी और 5 दिनों में कछुए की चाल से ही सही 38 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है।
सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक राजकुमार राव की ये फिल्म पहले दिन 7 करोड़ रुपयों की ओपनिंग करने में सफल रही थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद तीसरे दिन 11.5, चौथे दिन 4.5, पांचवें दिन 4.75 और छटवें दिन अब तक 0.81 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वहीं अब तक फिल्म का कुल 6 दिनों का कलेक्शन 38.06 करोड़ रुपयों के पार चला गया है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी अहम किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
ओटीटी के रिलीज से पहले मचा था बवाल
बता दें कि फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सबसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन जैसे ही रिलीज का समय पास आया तो शहरों के हालात बिगड़ने लगे। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर छेड़ दिया। ऐसे में ये फिल्म रिलीज के फेर में उलझ गई। फिल्म के मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया और अनाउंसमेंट कर दी। लेकिन फिल्म की थियेटर रिलीज के तमाम करार होने के चलते इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जा सका और बीते हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अब सिनेमाघरों के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई फिल्म
राजकुमार राव की फिल्म रिलीज से पहले भी विवादों में उलझी रही लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है। फिल्म ने अब तक 6 दिनों में 38 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। साथ ही ये कमाई का आंकड़ा केवल भारत है और वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े अभी होना बाकी हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म आने वाले समय में कितनी कमाई कर पाती है।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in