सोनी लिव का नहीं लेना होगा अब सब्सक्रिप्शन, लाइव स्ट्रीमिंग का बड़ा तोहफा, यहां देख सकते हैं सभी मैच

IND vs ENG: भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। लीग मुकाबले समाप्त हो चुके हैं तो 29 मई से प्लेऑफ की जंग जारी होगी। वहीं, 3 जून को इस लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दो महीने से अभी अधिक चले आईपीएल के बाद खिलाड़ियों को थोड़ा आराम करने का मौका मिलेगा तो फिर 20 जून से इंग्लैंड (IND vs ENG) में पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होगा। बीसीसीआई ने 24 मई को इंग्लैंड रवाना होने वाले दल का ऐलान कर दिया है तो वहीं, फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वह इस मैच का लुत्फ कहां पर उठा पाएंगे?

IND vs ENG सीरीज का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए नहीं लेना होगा अलग से सब्सक्रिप्शन

IND Vs ENG 8

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का शुभाआंरभ 20 जून को हेडिंगले में होगा। भारत में यह सीरीज दो अलग-अलग जगहों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। दरअसल, हाल ही में जियो हॉट स्टार ने एक प्रेस विज्ञप्ति को जारी किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं। जियो हॉटस्टार ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क या कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ लाइव प्रासरण के लिए करार किया है, जिसके बाद मोबाइल और लैपटॉप में मुकाबला देखने वाले फैंस इसको सीधा जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जबकि इससे पहले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के डिजिटल अधिकार सोनी लिव के पास था।

टीवी में यहां देख सकते हैं मुकाबला

मोबाइल और लैपटॉप पर भारत वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का अधिकर भले ही जियो हॉट स्टार को मिल गए हैं, लेकिन टीवी पर यह हाई वोल्टेज सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ही रहेगी। दरअसल, सोनी नेटवर्क और जियो हॉट स्टार के बीच सिर्फ डिजिटल राइट्स को लेकर करार हुआ है, जबकि टीवी के राइट्स अभी भी सोनी नेटवर्क के पास ही मौजूद है। बता दें कि साल 2024 में सोनी नेटवर्क ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रासरण राइट्स को हासिल किया था। सोनी और ईसीबी के बीच यह करार साल 2031 तक रहेगा।

क्या फ्री में देख पाएंगे मुकाबला?

भारतीय फैंस के मन में अब सवाल यह आ रहे हैं कि जियो हॉट स्टार को डिजिटल अधिकार मिलने के बाद क्या वह इस पूरी सीरीज (IND vs ENG) का लुत्फ फ्री में उठा पाएंगे या नहीं, तो बता दें कि, लोगों को यह श्रृंखला को देखने के लिए जियो हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बिल्कुल फ्री दिखाया जाएगा, लेकिन शुरुआती चार मैच देखने के लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

ये भी पढ़ें- जिसके बल्ले से खुद नहीं निकले रन, लगातार 5 पारी में हुआ गोल्डन डक, वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कर रहा चयन

ये भी पढ़ें- Team India के लिए अभी भी टेस्ट खेलना डिजर्व करते हैं ये 3 खूंखार गेंदबाज, लेकिन नए-नवेलों के चक्कर में सेलेक्टर्स कर टीम बर्बाद?

Read More at hindi.cricketaddictor.com