239 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, FMCG में भारी बिकवाली, PSU बैंक में हई जमकर खरीदारी 

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज फिर से गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81,312 पर बंद हुआ. निफ्टी 74 अंक गिरकर 24,752 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 64 अंक चढ़कर 55,417 पर बंद हुआ. आज सबसे अधिक बिकवाली FMCG सेक्टर के शेयरों में देखी गई. हालांकि खरीदारी के लिहाज से पीएसयू बैंक टॉप पर रहा.

आज के टॉप गेनर्स

BAJFINANCE

BHARTIARTL

ADANIPORTS

HCLTECH

ICICIBANK

आज के टॉप लूजर्स

M&M

ULTRACEMCO

NESTLEIND

INDUSINDBK

ITC

सुबह से ही दिख रही थी बिकवाली

आज फिर मार्केट ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. सेसेक्स 94 अंक टूटकर 81,457 पर खुला. निफ्टी 6 अंक मजबूत होकर 24,832 पर खुला. बैंक निफ्टी 24 अंक कमजोर होकर 55,328 पर खुला. हालांकि सेक्टोरल इंडेक्स में काफी तेजी देखी गई. FMCG इंडेक्स को छोड़ दें तो लगभग सभी इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली. FMCG में आज 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. 

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली जब यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लागू करने का संकट टल गया. इससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली और डाओ जोंस में 750 अंकों की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. नैस्डैक में भी 450 अंकों की मजबूती देखी गई. यह तेजी पिछले चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद आई, जिससे बाजारों ने राहत की सांस ली. हालांकि डाओ फ्यूचर्स अब सुस्त दिख रहे हैं. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 अंक चढ़ गया जबकि GIFT निफ्टी 24,850 के पास सपाट रहा.

कमोडिटी मार्केट में क्या है हाल?

कमोडिटी मार्केट में भी हलचल देखी गई. कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना के चलते इसकी कीमतें 1% गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गईं. सोने में भी गिरावट आई. टैरिफ टेंशन में कमी से सोना 40 डॉलर फिसलकर 3,350 डॉलर के नीचे बंद हुआ. चांदी भी हल्की गिरावट के साथ 33.5 डॉलर के पास सपाट रही. घरेलू बाजार में भी सोना 800 रुपए गिरकर ₹95,100 और चांदी 600 रुपए गिरकर ₹97,500 के नीचे बंद हुई.

इक्विटी मार्केट में इंडिगो में हुई बड़ी ब्लॉक डील के बावजूद घरेलू फंड्स (DIIs) की मजबूत खरीदारी जारी रही. 7 अप्रैल के बाद पहली बार DIIs ने ₹10,100 करोड़ की भारी खरीदारी की जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹5,000 करोड़ की बिकवाली की.

कहां पर आज हो सकती है बड़ी डील?

आज बाजार की नजर ITC पर रहेगी, जहां 11,600 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर BAT 400 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 2.3% हिस्सेदारी बेच सकती है. NMDC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जबकि LIC, Hindustan Copper और Bosch के नतीजे मिले-जुले रहे.

F&O सेगमेंट में आज 6 कंपनियों के नतीजे जारी होंगे जिनमें Cummins, Deepak Nitrite, Granules, IRCTC, SAIL और Birlasoft शामिल हैं. वहीं, Belrise Industries का शेयर आज बाजार में लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस ₹90 था और यह IPO 43 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

IPO फ्रंट पर Aegis Vopak का इश्यू आज बंद हो रहा है, लेकिन अब तक सिर्फ 35% ही सब्सक्राइब हो पाया है. Leela Hotel का IPO सिर्फ 17% भरा है. विशेषज्ञ अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इन IPOs में लॉन्ग टर्म नजरिए से निवेश की सलाह दी है.

Sagility India का OFS आज रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा, जिसमें 38 रुपए के फ्लोर प्राइस पर प्रोमोटर कंपनी 15% हिस्सेदारी बेच रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल देश में जून से सितंबर के बीच सामान्य से 106% अधिक बारिश होगी. इससे कृषि और ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद की जा रही है. वहीं, CBDT ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है. ITR फॉर्म में हुए कई बदलावों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Read More at www.zeebiz.com