bhool chuk maaf raid 2 mission impossible kesari veer to final destination 6 kapkapii box office collection before housefull 5 release

Box Office: इस समय इंडियन थिएटर्स में रेड 2, मिशन इंपॉसिबल, फाइनल डेस्टिनेशन, केसरी वीर और कंपकंपी जैसी कई फिल्में लगी हुई हैं. इन फिल्मों में कुछ हिट हो चुकी हैं तो कुछ हिट होने की कैटेगरी में एंट्री करने के लिए छटपटा रही हैं. वहीं कुछ फिल्मों का हाल तो इमरजेंसी और आजाद जैसा हो गया है.

6 जून को अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है जिससे अभी बॉक्स ऑफिस को सहारे की उम्मीद है, क्योंकि फिलहाल सिनेमाहॉल में चल रही ज्यादातर फिल्मों की कमाई में बहुत तेजी से गिरावट आई है. तो चलिए जानते हैं कि आज 3:05 बजे तक किस फिल्म का कैसा हाल है.

Box Office: 'हाउसफुल 5' से पहले मिशन हुआ 'इंपॉसिबल', 'केसरी वीर' की छूटी 'कंपकंपी', सिर्फ 'रेड 2' की 'भूल चूक माफ'!

कंपकंपी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस हॉरर कॉमेडी को दर्शकों ने सीधे-सीधे खारिज कर दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह पिट चुकी है कि सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 5 दिन में सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. अब फिल्म एक दिन में 15 लाख का आंकड़ा भी नहीं पार कर पा रही है.

केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की इस हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 50-60 करोड़ रुपये लगा दिए लेकिन इस फिल्म ने अभी तक 6 दिन में सिर्फ 1.27 करोड़ रुपये कमाए हैं. स्टोरी लिखे जाने तक फिल्म ने आज सिर्फ 4 लाख रुपये का ही बिजनेस किया है.

Box Office: 'हाउसफुल 5' से पहले मिशन हुआ 'इंपॉसिबल', 'केसरी वीर' की छूटी 'कंपकंपी', सिर्फ 'रेड 2' की 'भूल चूक माफ'!

मिशन इंपॉसिबल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टॉम क्रूज की धाकड़ एक्शन फिल्म ने इंडिया में अभी तक 77.48 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 12 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म की ओपनिंग देखकर उम्मीद बंधी थी कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ी बन जाएगी, लेकिन फिल्म की कमाई की स्पीड में जिस हिसाब से कमी आई है. उसे देखकर अब ये काफी मुश्किल लग रहा है. 10वें दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ कमाए थे, तो वहीं 11वें दिन ये घटकर 2.25 करोड़ रह गई. वहीं आज अभी तक 47 लाख ही कमा पाई है.

रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिर्फ 48 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही सुपरहिट का तमगा पा लिया है और सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 163.77 करोड़ रुपये भी बटोर लिए हैं. लेकिन पिछले 2 दिनों से फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही. दो दिन पहले फिल्म ने 75 लाख तो कल 77 लाख ही कमाए. आज अभी तक फिल्म की कमाई सिर्फ 15 लाख रुपये हो पाई है. यानी अब 200 करोड़ी फिल्म बनना रेड 2 के लिए सपने जैसा होता दिख रहा है.

Box Office: 'हाउसफुल 5' से पहले मिशन हुआ 'इंपॉसिबल', 'केसरी वीर' की छूटी 'कंपकंपी', सिर्फ 'रेड 2' की 'भूल चूक माफ'!

फाइनल डेस्टिनेशन 6 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस कमाल की हॉरर कॉमेडी को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने इंडिया में अब तक 46.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म की चाल अब बहुत तेजी से धीमी हो गई है. फिल्म मिशन इंपॉसिबल से भी पहले रिलीज हुई थी 14 दिनों में 50 करोड़ नहीं टच कर पाई है और आज अभी तक फिल्म की कमाई 31 लाख हो गई है.

भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म को सिर्फ 50 करोड़ में तैयार किया गया है और सिर्फ यही फिल्म इस समय सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. फिल्म ने 6 दिन में 38.06 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और आज अभी तक फिल्म की कलेक्शन 0.81 करोड़ हो चुका है. सिर्फ यही फिल्म है जो अब भी हर दिन 4 करोड़ के आसपास कमा रही है.

Read More at www.abplive.com