Subhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए-नवेले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड रवाना होने के लिए तैयार है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय टीम में कई चढ़ाव-उतराव देखने को मिले हैं। जिसमें रोहित-विराट की टेस्ट रिटायरमेंट के साथ ही बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के कोच को बाहर निकालने का हैरान कर देने वाला फैसला भी शामिल है। लेकिन अब बीसीसीआई ने इस पर यू-टर्न लिया है, ऐसा बताया जा रहा है। जिस कोच का कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था, उन्हें अब एक साल का कॉन्ट्रैक्ट और भी देने की खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल से बेहतर कप्तान साबित होते जसप्रीत बुमराह, जानिए 5 कारण
Subhman Gill की कप्तानी में वापसी कर रहा ये दिग्गज!

आईपीएल 2025 के बीच में ही बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया था। जिसमें अभिषेक नायर और टी दिलीप को ड्रेसिंग रुम से बातें लीक करने के मामले में बाहर किया गया था। इनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) को भारतीय टीम में एक बार फिर से एंट्री मिल रही है। वो शुभमन गिल (Subhman Gill) के साथ इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे। इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर समेत तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टी-दिलीप की भारतीय टीम में वापसी हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को विदेशी फील्डिंग कोच की तलाश थी, लेकिन उसे इसके लिए कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाया। इसके बाद बोर्ड ने ये फैसला लिया। एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि “हमने दिलीप को एक साल के लिए फिर से नियुक्त करने का फैसला किया है और वो भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का है।”
रोहित-विराट के बाद अब Subhman Gill को देंगे सलाह

बीसीसीआई के इस फैसले की वजह एनसीए से उनका लंबे समय तक जुड़ना कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टी दिलीप काफी समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं। वो रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्हें भारतीय फील्डिंग के विश्व स्तरीय होने के पीछे की एक खास वजह माना जाता है। उन्होंने भारत की स्लिप कैचिंग, शॉर्ट-लेग जैसी जगहों पर क्लोज-इन कैचिंग को बेहतर करने में टीम इंडिया की काफी मदद की है। अब वो शुभमन गिल (Subhman Gill) को फील्डिंग को लेकर सलाह देते नजर आएंगे।
राहुल द्रविड़ के साथ हुए थे टीम में शामिल
टी-दिलीप का भारतीय टीम में प्रवेश साल 2021 में हुआ था। वो साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान राहुल द्रविड़ के सपोर्ट स्टाफ के हिस्सा बने थे। फिर बीसीसीआई ने उनसे इस्तीफा ले लिया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि बीसीसीआई को अभी भी उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिला है, जिसकी वजह से एक बार फिर से वो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कोचिंग स्टाफ में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बैटिंग कोच सीतांशु कोटक, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेश्काटे शामिल हैं। टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल (Subhman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
क्यों BCCI ने टी दिलीप से लिया था इस्तीफा?
बीसीसीआई ने टी दिलीप समेत तीन कोचों से आईपीएल 2025 के दौरान इस्तीफा ले लिया था। इसका मुख्य कारण ड्रेसिंग रुम की बातें लीक होना था। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में कप्तान बनाया गया था, तब टीम में अनबन की बात सामने आई थी। भारतीय टीम द्व्रारा सीरीज गंवाने के बाद ये काफी बड़ा मुद्दा बन गया था। जिसपर 19 अप्रैल 2025 को बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया और कॉन्टैक्ट खत्म होने से पहले ही अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में इस प्लेइंग-11 से साथ उतरेंग कप्तान Subhman Gill
Read More at hindi.cricketaddictor.com