Graphite India Shares: ₹11 का डिविडेंड बांटेगी ग्रेफाइट इंडिया, रिकॉर्ड डेट के ऐलान से पहले कंपनी ने दी थी यह सफाई – graphite india share price green but no return since dividend record date announcement

Graphite India Share Price: ग्रेफाइट इंडिया ने जब से डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है, तब से अब तक उठा-पटक के साथ शेयर लगभग फ्लैट है। आज की बात करें तो इसके शेयरों में तेजी तो है लेकिन एक फीसदी से कम ही। कंपनी ने मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे का ऐलान 14 मई को दोपहर में किया था और रेवेन्यू घटने के बावजूद मुनाफे में तेज उछाल और डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों को संभाल लिया था और उस दिन करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसके कुछ दिनों बाद 19 मई को यह 16 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ बंद हुआ।

वॉल्यूम एक्टिविटी को लेकर कंपनी को सफाई देनी पड़ी। कंपनी ने 20 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिसके चलते शेयरों की चाल पर असर पड़े। इसके चलते शेयर उसी दिन 4 फीसदी से अधिक टूट गए। कंपनी ने डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट के बारे में 23 मई को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद खुलासा किया था।

Graphite India के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ग्रेफाइट इंडिया का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.5 फीसदी गिरकर 666 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इसी दौरान नेट प्रॉफिट 212.5 फीसदी बढ़कर 50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.22 फीसदी गिरकर 2,560 करोड़ रुपये और मुनाफा भी 42.82 फीसदी गिरकर 462 करोड़ रुपये पर आ गया। डिविडेंड की बात करें तो बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 11 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है। कुछ दिनों बाद इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2025 फिक्स की गई है। इसे एजीएम से 15 दिनों के भीतर शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। एजीएम की डेट 1 अगस्त 2025 फिक्स की गई है।

कैसी है शेयरों की स्थिति?

ग्रेफाइट इंडिया के शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो पिछले साल 25 सितंबर 2024 को बीएसई पर यह ₹623.40 के भाव पर था। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई से पांच महीने में यह 41.29% फिसलकर 4 मार्च 2025 को ₹366.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

PSU Stocks: मुनाफे के करीब आई यह सरकारी कंपनी, शेयर बने रॉकेट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com