Urvashi Rautela Virat Kohli connection Cannes red carpet look revealed the secret

Urvashi Rautela-Virat Kohli Connection: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. कान्स में अपने लुक से उर्वशी ने हर किसी का दिल जीत लिया है. उनके कान्स के लुक सभी से काफी हटकर हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने हर लुक में फोटोज भी शेयर की हैं. उर्वशी ने रेड कार्पेट पर डिजाइनर मनीष वैद्य के साथ वॉक किया था. मनीष का विराट कोहली से खास कनेक्शन है.

उर्वशी रौतेला ने ब्लैक गाउन में मनीष वैद्य के साथ रेड कार्पेट पर वॉक किया था. दोनों की वॉक करते हुए साथ में वीडियो खूब वायरल हुई थी. अब हर कोई पूछ रहा है कि आखिर मनीष कौन हैं.


कौन हैं मनीष वैद्य

मनीष वैद्य पेरिस के एक डिजाइनर हैं, जिन्होंने 2014 में लॉस एंजिल्स में फैशन में अपना करियर शुरू किया था. अपने नाम कई फैशन वीक के अलावा, वह 2019 में डेटाइम एम्मीज में डिजाइनर्स लाउंज का हिस्सा थे. मिसेज वर्ल्ड में जूरी के सदस्य और मिस वर्ल्ड अमेरिका 2023 के ऑफिशियल डिजाइनर थे. मनीष नागपुर के रहन वाले हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ, उनके डिजाइन एडम सैंडलर और जेनिफर एनिस्टन के साथ मर्डर मिस्ट्री 2 फिल्म में भी दिखाए गए थे.

विराट कोहली से है कनेक्शन

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर बहुत कम लोगों को फॉलो करते हैं. वो टोटल 278 लोगों को फॉलो करते हैं. उनमें से एक मनीष वैद्य भी हैं. मनीष को अगर विराट फॉलो करते हैं तो उनके यकास कनेक्शन जरुर होगा.

उर्वशी रौतेला इस ब्लैक आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी ये ड्रेस फट गई थी. जिसके बाद उनके बहुत ट्रोल किया गया था लेकिन अब उन्होंने ड्रेस के फटने के पीछे की वजह भी  बता दी है. उन्होंने बताया है कि एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को बचाने में उनकी ड्रेस फट गई थी और उन्हें इससे थोड़ी भी दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़ें: Pankaj Kapoor Love Life: 16 साल की नीलिमा पर आया था पंकज कपूर का दिल, फिर झेला टूटी शादी का दर्द, ऐसी रही लव स्टोरी

Read More at www.abplive.com