Gold Rate Today: इंटरनेशनल बाजार में जारी हलचल के बीच सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर गोल्ड 103 रुपए महंगा होकर 95246 पर ट्रेड कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर प्रति किलो 545 रुपए महंगा होकर 98020 पर कारोबार कर रहा है. इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला है.
कमोडिटी बाजार में क्या है हाल?
ध्यान देने वाली बात ये है कि कमोडिटी मार्केट में भी हलचल देखी गई. कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना के चलते इसकी कीमतें 1% गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गईं. सोने में भी गिरावट आई. टैरिफ टेंशन में कमी से सोना 40 डॉलर फिसलकर 3,350 डॉलर के नीचे बंद हुआ. चांदी भी हल्की गिरावट के साथ 33.5 डॉलर के पास सपाट रही. घरेलू बाजार में भी सोना 800 रुपए गिरकर ₹95,100 और चांदी 600 रुपए गिरकर ₹97,500 के नीचे बंद हुई.
घरेलू बाजार में किस भाव पर बिक रहा सोना?
दिल्ली में सोने की कीमत 800 रुपए घटकर 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे सोने में चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपए घटकर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा, चांदी की कीमत मंगलवार को 1,370 रुपए घटकर 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई. सोमवार को चांदी की कीमत 1,00,370 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 45.03 डॉलर प्रति औंस या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,296.92 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Read More at www.zeebiz.com