आज बाजार की नजर ITC पर रहेगी, जहां 11,600 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर BAT 400 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 2.3% हिस्सेदारी बेच सकती है. NMDC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जबकि LIC, Hindustan Copper और Bosch के नतीजे मिले-जुले रहे. F&O सेगमेंट में आज 6 कंपनियों के नतीजे जारी होंगे जिनमें Cummins, Deepak Nitrite, Granules, IRCTC, SAIL और Birlasoft शामिल हैं. वहीं, Belrise Industries का शेयर आज बाजार में लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस ₹90 था और यह IPO 43 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO फ्रंट पर Aegis Vopak का इश्यू आज बंद हो रहा है, लेकिन अब तक सिर्फ 35% ही सब्सक्राइब हो पाया है. Leela Hotel का IPO सिर्फ 17% भरा है. विशेषज्ञ अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इन IPOs में लॉन्ग टर्म नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
इन खबरों पर रहेगी नजर
ITC
आज 11,600 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील संभव
BAT करीब 2.3% हिस्सा (29 करोड़ शेयर) बेचेगा
BAT: British American Tobacco
फ्लोर प्राइस 400/Sh (CMP से 8% डिस्काउंट )
कंपनी में अभी BAT की 20.3% हिस्सेदारी
HBL Engineering
कंपनी को IRCON International से `101.55 Cr का LoA मिला
कवच लगाने के लिए बैंगलोर और मैसूर डिवीजन में ऑर्डर मिला
18 महीने में ऑर्डर को पूरा करेगी
Jupiter Wagons
सब्सिडियरी Jupiter Electric Mobility ने Pickkup के साथ MoU किया
300 JEM TEZ सप्लाई करने के लिए MoU किया
JEM TEZ Jupiter Electric Mobility की इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल हैं
भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए करार किया
Note- Pickkup is a Delhi-based logistics platform specialising in sustainable intra-city and intercity deliveries
Rural Theme stocks in focus
IMD ने जून-सितंबर के दौरान औसत का 106% बारिश की संभावना जताई
पहले 105% बारिश की संभावना जताई थी
प्री-मॉनसून में सामान्य से अधिक बारिश हुई है
अभी अलनीनो की स्थिति न्यूट्रल है
Vodafone Idea
30 मई को नतीजे के साथ फंड जुटाने पर विचार
प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस, राइट इश्यू/QIP समेत कई माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Tata Steel
कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में fresh Writ Petition दाखिल की
Bhushan steel के Paratpara Coal Block के मामले में Petition दाखिल की
757 करोड़ के मुआवजे के लिए फ्रेश याचिका दाखिल की
कोल् ब्लॉक रद्द और पेंडिंग dues न देने के चलते दाखिल की
हाई कोर्ट ने सरकर से कोल् ब्लॉक रद्द करने पर जवाब माँगा हैं
अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी
Coal India/ Hindustan Zinc/Oil India/NLC India
मिनरल ब्लॉक के 5th राउंड में कंपनियों को क्रिटिकल और स्ट्रेटेजिक मिनरल आल्लोट हुए
Coal India को छत्तीसगढ़ में ग्रेफाइट & वनैडियम ब्लॉक मिला
Oil India को राजस्थान में पोटाश और Halte माइन मिला
Hindustan Zinc को 2 ब्लॉक मिले
NLC India को छत्तीसगढ़ में दो 2 फोस्फोरिटे और लाइमस्टोन ब्लॉक मिले
Ramkrishna Forgings
30 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
Global Surfaces
27 मई के जगह अब 28 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
Dhampur Sugar Mills
29 मई को बायबैक खुलकर 4 जून को बंद होगा
Price:185
India Glycols
30 मई को बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार
Dalmia Bharat
30 मई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Spandana Sphoorty Financial
30 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
इक्विटी/NCDs जारी कर फंड जुटाने पर विचार
Sonata Software
कंपनी और Qualtrics ने ग्लोबल ब्रांडों के लिए ग्राहक अनुभव को बदलने के लिए करार किया
AI में everage advances का लाभ उठाने के लिए करार
Bulk/Block Deals
Interglobe Aviation Ltd
Seller
All sell at 5232.17/share
Promoter THE CHINKERPOO FAMILY TRUST sold 1.98cr shares (5.14%)
Stake reduced from 8.23% to 3.09%
Promoter Rakesh Gangwal sold 22.10 lakh shares (0.57%)
Stake reduced from 5.3% to 4.73%
Total Sell Size: 11,563cr
PG Electroplast
Buyer
All Buys at 754.8/share
Govt of Singapore bought 38.18 lakh shares (1.35%)
Motilal Oswal AMC bought 15.8lakh shares (0.56%)
Total Buy Size: 408cr
Seller
All sell at 745.8/share
Promoter Anurag Gupta, Vikas Gupta, Vishal Gupta sold 5.3% stake
Promoter Stake reduced from 49.37% to 44.07%
Total Sell Size:1133cr
Suraksha Diagnostics
Buyer
Public shareholder BNP PARIBAS FINANCIAL MARKETS bought 2.96 lakhs shares (0.57%) at price 338/share
Deal Size: 10.cr
Seller
Public shareholder INTEGRATED CORE STRATEGIES (ASIA) PTE. LTD. sold 2.96 lakh shares (0.57%) at price 338/share
Deal Size: 10cr
Tourism Finance
Buyer
Public shareholder Aditya Kumar Halwsiya bought 10 lakh shares (1.08%) at price 220.76/share
Stake Size: 22cr
Camlin Fine Sciences
Buyer
Public shareholder Aditya Singhania bought 10.47 lakh shares (0.56%) at price 244.58/share
Stake Size: 25.61cr
Cosmo First Ltd
Buyer
Public shareholder Ravi Kant Jaipuria (VBL promoter) bought 2.34 lakh shares (0.89%) at price of 1090.7/share
Stake Size: 25.5cr
Borana Weaves
Buyer
Public shareholder Kshitij Portfolio Ltd bought 2 lakh shares (0.75%) at price 243/share
Deal Value: 4.86cr
Public shareholder Pine Oak Global Fund Ltd bought 1.41 lakh shares (0.53%) at price 243/share
Stake increased from 2.01% to 2.54%
Deal Value: 3.43cr
Read More at www.zeebiz.com