‘पुतिन आग से खेल रहे हैं…’, रूस-यूक्रेन वाॅर को लेकर भड़के ट्रंप

रूस और यूक्रेन का युद्ध चौथे साल में प्रवेश कर चुका है। अभी जंग खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन को ये अहसास नहीं है कि अगर मैं नहीं होता तो रूस में बहुत बुरी चीजें पहले ही हो चुकी होतीं मेरा मतलब बुरी चीजें। वो आग से खेल रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिए कहीं ये बात

ट्रंप ने ये बातें सोशल मीडिया के जरिए कही। ट्रंप ने ये टिप्पणी हाल ही में रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमलों के बाद की है। 2022 में जंग शुरू होने के बाद से ही रूस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बता दें कि रूस की ओर से दावा किया कि यूक्रेन ने प्रेसीडेंट पुतिन के हेलिकाॅप्टर को टारगेट किया था। इससे पहले भी ट्रंप युद्ध को लेकर बयानबाजी कर चुके हैं। पुतिन को लेकर निराशा जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे बेवजह लोगों को निशाना बना रहे हैं।

—विज्ञापन—

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैं सिर्फ सैनिकों की नहीं लोगों की बात भी कर रहा हूं। बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं। मैंने हमेशा कहा कि वो यूक्रेन का सिर्फ एक टूकड़ा नहीं बल्कि पूरा युक्रेन चाहते हैं।

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com