Karnataka politics: भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति ने कर्नाटक में अपने विधायक एसटी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले मार्च में भाजपा ने अपने दोनों बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब पार्टी ने अनुशासन के उल्लंघन पर बड़ा एक्शन लेते हुए विधायकों को निष्कासित किया है।
पढ़ें :- कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पूरे हुए दो साल: राहुल गांधी बोले-हमने पूरे किए वादे, BJP के लोग कहते थे नहीं पूरी कर पाएंगे गारंटी
भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति की ओर से जारी बयान के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने दिनांक 25 मार्च 2025 को कारण बताओ नोटिस पर आपके जवाब पर विचार किया है तथा पार्टी अनुशासन के आपके बार-बार उल्लंघन को गंभीरता से लिया है। तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से 6 (छह) वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित कर दिया जाए तथा आप वर्तमान में पार्टी में किसी भी पद पर नहीं हैं।
इससे पहले कारण बताओ नोटिस मिलने के एक दिन बाद यशवंतपुर के भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा कि वह अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद नोटिस का जवाब देंगे, जबकि येल्लापुर के भाजपा विधायक शिवराम हेब्बार ने किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार किया था।
Read More at hindi.pardaphash.com