
सांकेतिक तस्वीर
Earthquake in Pakistan: भारत का पड़ोसी और दुश्मन देश पाकिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया। पाकिस्तान में भूकंप मंगलवार को शाम 7:30 बजे आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, ये भूकंप पाकिस्तान के फैसलाबाद डिवीजन में आया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 आंकी गई है।
पंजाब में झंग तहसील के पास था भूकंप का केंद्र
एनसीएस के अनुसार, भूकंप 111 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसका केंद्र पाकिस्तान के पंजाब में झंग तहसील के पास निर्देशांक 31.31 उत्तर, देशांतर: 72.52 पूर्व पर स्थित था।
मई महीने में पाकिस्तान में तीसरी बार आया भूकंप
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई भूकंप आए थे। मई महीने में पाकिस्तान के अंदर ये तीसरा भूकंप आया है। 12 मई को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के अनुसार, तब क्वेटा और आस-पास के इलाकों में भी 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
पाकिस्तान में क्यों आते हैं ज्यादा भूकंप?
पाकिस्तान दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। पाकिस्तान में भूकंप आने की मुख्य वजह उसका भौगोलिक स्थान और टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियां हैं। पाकिस्तान हिमालयन क्षेत्र के पास स्थित है। जहां भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट आपस में टकराती हैं। यह टकराव हिमालय पर्वत श्रृंखला के निर्माण का कारण है और इस क्षेत्र में लगातार भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।
Latest World News
Read More at www.indiatv.in