करण जौहर की फैन है ये मशहूर फिल्म मेकर, कान्स में निर्देशक की बताई खासियत, कहा-‘नए टैलेंट को सपोर्ट…’

Karan Johar
Image Source : INSTAGRAM
करण जौहर की फैन है ये मशहूर फिल्म मेकर

‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माई नेम इज खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर करण जौहर की सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में करण जौहर को कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था। जहां उनकी मुलाकात फेमस गुजराती फिल्मों की निर्देशक चंदा पटेल से हुई थी। इस इवेंट में चंदा ने करण के बारे में बात करते हुए उनके काम की तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिल्म मेकर बताया। इस दौरान ने फिल्म से जुड़ी बात की और एक-दूसरे अपने काम करने का तरीका भी शेयर किया।

चंदा ने करण जौहर की तारीफ में पढ़े कसीदे

कहानी को दर्शकों के सामने बेहतरी तरीके से पेश करने और नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए जानी जाने वाली चंदा पटेल ने करण जौहर के बॉलीवुड में लंबे समय से किए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘करण जौहर एक बहुत ही अच्छे इंसान और निर्माता हैं। उनसे मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। हमें बॉलीवुड में और ऐसे निर्माता चाहिए जो नए कलाकारों, फ्रेशर्स और सिनेमा में काम करने के इच्छुक लोगों का सपोर्ट करें। उन्हें आगे बढ़ाने का मौका दें।’ चंदा ने करण जौहर की तारीफ करते हुए आगे कहा, ‘वो हमेशा नए कलाकारों, लेखकों और फिल्ममेकर्स को सही वक्त पर काम करने का मौका देते हैं। वह सच में तारीफ के लायक हैं।’

ऐन फिल्म फेस्टिवल में छाई चंदा पटेल

चंदा पटेल इन दिनों एक ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं जो नए टैलेंट को मौका देने पर फोकस कर रहा हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2017 की फिल्म ‘हू तारा इश्क मा’ से की थी, जिसे अमेरिकी और सिंगापुर फिल्म फेस्टिवल्स में भी प्रदर्शित किया गया। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ का पोस्टर ऐन फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया।

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का होगा राज

करण जौहर की अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है। इसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी फिल्म में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in