उर्वशी रौतेला को ऐश्वर्या राय बच्चन को कॉपी करने पर भड़के ट्रेलर्स, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दिया करारा जवाब कहा-मैं एक शैंपेन की तरह हूं…

Urvashi Rautela on Trollers: उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. ट्रोलिंग और एक्ट्रेस का तो पुराना नाता लगता है, अक्सर हसीना को ट्रोल होते देखा जाता है. अब हाल ही में उर्वशी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) में शामिल हुई थी. उन्होंने अपने यूनिक लुक से लोगों का ध्यान खींचा था. लेकिन इसे भी लोगों ने ऐश्वर्या की कॉपी बुलाना शुरू कर दिया और एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बटोरी सुर्खियां, ट्रोलर्स पर भड़की, बोली- लोग पचा नहीं पा रहे हैं मेरी तारीफ

वहीं, हसीना पर कान्स में लोगों का रास्ता रोकने का भी आरोप लगा. ऐसे में अब उर्वशी ने एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा निकाला है और ट्रोलर्स को लताड़ा है. उर्वशी रौतेला ने इस बार कान्स में जो लुक कैरी किया था, उसे लोग ऐश्वर्या से कंपेयर करने लगे और हसीना को उनकी कॉपी बताने लग गए. ऐसे में अब उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर कर भड़ास निकाली है.

उन्होंने लिखा- ‘तो जाहिर है मैं ‘जीरो करिश्मा के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं”? डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं लेकिन मैं यहां किसी की नकल करने नहीं आई हूं. मैं ब्लूप्रिंट हूं. कान्स ने मुझे घुलने-मिलने के लिए इनवाइट नहीं किया. मैं अलग दिखने आई हूं. अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल या मेरा कॉन्फीडेंस आपको अनकंफर्टेबल करता है तो एक या दो बार गहरी सांस लें. मैं हर किसी की पसंद नहीं हूं. मैं आतिशबाजी के साथ एक शैंपेन की तरह हूं.’

उर्वशी रौतेला ने इस बार कान्स में जो लुक कैरी किया था, उसे लोग ऐश्वर्या से कंपेयर करने लगे और हसीना को उनकी कॉपी बताने लग गए. ऐसे में अब उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर कर भड़ास निकाली है. उन्होंने लिखा- ‘तो जाहिर है मैं ‘जीरो करिश्मा के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं”? डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं लेकिन मैं यहां किसी की नकल करने नहीं आई हूं. मैं ब्लूप्रिंट हूं. कान्स ने मुझे घुलने-मिलने के लिए इनवाइट नहीं किया. मैं अलग दिखने आई हूं. अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल या मेरा कॉन्फीडेंस आपको अनकंफर्टेबल करता है तो एक या दो बार गहरी सांस लें. मैं हर किसी की पसंद नहीं हूं. मैं आतिशबाजी के साथ एक शैंपेन की तरह हूं.’

इसके अलावा उर्वशी ने कान्स पर सीढियां ब्लॉक करने वाले आरोप पर भी बयान जारी किया. हसीना ने लिखा- ‘मैं नामहीन पेज की झूठी बातों के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ी हूं, जिसने मुझ पर ये गलत आरोप लगाया कि मैंने एक सीढ़ी ब्लॉक की थी. सच्चाई ये है कि मेरी टीम ने एक तय सीढ़ी पर फोटोशूट के लिए पूरी परमिशन ली थी, जैसे औरों ने भी ली थी, और हम कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का सम्मानपूर्वक पालन करते हैं. जिनका पूरा वजूद मेहनती, बाहरी लोगों पर जहरीले हमले करने पर टिका है, जो चमकने की हिम्मत करते हैं.’

उर्वशी ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘उनके झूठे आरोप उन लोगों पर लगाए जाते हैं, जैसे कि मैं, जो दुनिया भर में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं. मैंने ऐसे फालतू पेज को ब्लॉक कर दिया है और बाकी सब से भी अपील करती हूं कि इनकी जलनभरी बातों पर ध्यान न दें. मेरा करिश्मा, जो कठिन मेहनत के बल पर बना है, उसे कोई छू भी नहीं सकता.’

Read More at hindi.pardaphash.com